सम्पादक :- दीपक मदान
उत्तराखंड को वर्ष 2025 तक नशा मुक्त देवभूमि बनाए जाने के संकल्प लिए जाने के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार महोदय आगामी त्रिस्तरीय चुनाव 2022 को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत भी जनपद के सभी थानों को शराब में संलिप्त सभी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए गए थे। आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक शराब कारोबारी अपने माल(शराब) को ठिकाने लगाने की कोशिश में लगे हुए थे। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर द्वारा दिनांक 14-9-22 को लगभग 3 अलग-अलग टीमों का गठन किया गया जिनको कुछ सादे वस्त्रों में भी तैनात किया गया तथा मुखबिर से व्यक्तिगत मुलाकात कर आवश्यक हिदायत दी गई। जिसके फलस्वरूप कोतवाली मंगलौर द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वाले निम्नलिखित 01 व्यक्ति के कब्जे से अवैध कच्ची शराब , बरामद की गई। जिनके विरुद्ध कोतवाली मंगलौर पर मुकदमा पंजीकृत कर अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुनः शराब कशी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही जारी है मुखबीर मामूर है। शराब के साथ गिरफ्तार अभियुक्त
1. सोनू पुत्र मदन लाल निवासी ग्राम ढोई कोतवाली मंगलौर-10 लीटर कच्ची शराब- मु0अ0स0 1056/22 धारा 60 आबकारी अधि0
पुलिस टीम
1- उप निरीक्षक उमेश कुमार
2- कांस्टेबल रोशन
3- कांस्टेबल अर्जुन