December 24, 2024 7:02 pm

December 24, 2024 7:02 pm

पुलिस लाइन गोपेश्वर में की पूजा-अर्चना, शस्त्रों, औजारों और मशीनों की हुई पूजा।

नवीन शर्मा की रिपोर्ट

पूरा देश आज यंत्र और नि‍र्माण के देवता भगवान वि‍श्‍वकर्मा की जयंती मना रहा है। ऐसे में पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे द्वारा पुलिस लाइन गोपेश्वर में शिल्प एवं यांत्रिक कला के देवता भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गयी।

सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक द्वारा भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया गया तदोपरान्त शास्त्रागार व परिवहन शाखा में ब्राह्मण द्वारा विधिवत पूजन कर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा के समक्ष औजार रखकर विधि विधान से उनकी पूजा कर भगवान विश्वकर्मा से आशीर्वाद लिया गया । पूजन का कार्यक्रम संपन्न होने के बाद लोगों में प्रसाद का वितरण किया गया। इंजीनियरिंग के क्षेत्र में भगवान विश्वकर्मा ने दुनिया को रास्ता दिखाया उन्होंने अपने कौशल से न केवल सोने की लंका का निर्माण किया बल्कि रामसेतु निर्माण के लिए अंश के रुप में नल व नील को भेजकर इस कठिन कार्य को भी आसानी से पूर्ण करावाया। विश्वकर्मा समस्त लोकों और पंच महाभूतों के परम ज्ञाता हैं। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक चमोली तथा अन्य अधिकारीगण/कर्मचारीगण मौजूद रहें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने दिए निर्देश