December 24, 2024 5:14 am

December 24, 2024 5:14 am

नशा मुक्ति देवभूमि अभियान के दौरान 81 पेटी में 3888 पव्वे अंग्रेजी शराब मय एक वाहन सहित 01 अभियुक्त गिरफ्तार।

सम्पादक :- दीपक मदान

उत्तराखंड राज्य को वर्ष 2025 तक नशा मुक्त देवभूमि बनाए जाने के संकल्प लिए जाने के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार महोदय द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत भी जनपद के सभी थानों को अवैध शराब की आवाजाही/बिक्री के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए गए है । आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी मंगलोर महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलोर द्वारा दिनांक 21.09.2022 को अलग-अलग टीमों का गठन किया गया, जिनको कुछ सादे वस्त्रों में भी तैनात किया गया तथा मुखबिर से व्यक्तिगत मुलाकात कर आवश्यक हिदायत दी गई । इसी के फलस्वरूप दिनांक 21.09.2022 को कोतवाली मंगलौर पुलिस टीम द्वारा सघन पतारसी सुरागरसी करते हुए मुखबिर खास की सूचना पर गांव टिकोला पुलिया मुख्य सडक पर एक वाहन टाटा योद्धा न0 यू0पी0 20 ए0टी0 1150 में 81 पेटियों में 3888 पव्वे अंग्रेजी शराब (for sale in only Punjab ) नाजायज सहित 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त से पूछताछ करने पर अभि0 द्वारा बताया गया कि उक्त बरामदा शराब सागर पुत्र नामालूम की है , बरामद शराब आगामी पंचायत चुनाव हेतु प्रयोग में लाने हेतु मंगाई गई थीl सागर उपरोक्त के विरुद्ध जानकारी की जा रही है । अवैध शराब का कार्य करने वाले अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही जारी है । अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है । अभियुक्त के कब्जे से बरामदा शराब उत्तराखण्ड राज्य में बेची जाना प्रतिबन्धित है। अतः अभियुक्त दिलबाग व सागर के विरुद्ध कोतवाली मंगलोर पर आबकारी अधिनियम के तहत सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
दिलबाग उर्फ जोनी पुत्र कुलदीप सिंह निवासी ग्राम चूहडीवाला चिश्ती फाजिल्का , थाना सदर फाजिल्का जिला फाजिल्का , पंजाब उम्र- 32 वर्ष
बरामद माल
1-81 पेटी में 3888 पव्वे (for sale in only Punjab ) अंग्रेजी शराब
2- एक वाहन योद्धा पिकअप न0 यू0पी0 20 ए0टी0 1150
पुलिस टीम
1-प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण
2- व0उप निरीक्षक दीप कुमार
3- उप निरीक्षक उमेश कुमार
4- उ0नि0 अकरम अहमद
5-हे0का0प्रो0 नरेन्द्र सिंह
6-का0 मनीष कुमार
7-का0 रविन्द्र राणा
8 का0 योगेन्द्र रावत

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *