December 23, 2024 10:57 pm

December 23, 2024 10:57 pm

कमाण्डेन्ट जनरल होमगार्ड्स केवल खुराना द्वारा ली गई मुख्यालय के अधिकारियों की बैठक।

सम्पादक :- दीपक मदान

कृपया अवगत कराना है कि दिनांक 23.09.2022 को होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा मुख्यालय पर कमाण्डेन्ट जनरल होमगार्ड्स केवल खुराना द्वारा सभी मण्डलीय कमाण्डेन्ट, गढवाल / कुमाऊ, जिला कमाण्डेन्ट, कमाण्डेन्ट, जिला प्रशिक्षण केन्द्र, होमगार्ड्स एवं मुख्यालय के अधिकारियों की बैठक ली गयी। इसमें कमाण्डेन्ट जनरल होमगार्ड्स द्वारा प्रत्येक जनपद के अधिकारियों से कमवार परिचय प्राप्त किया गया एवं प्रत्येक जनपदीय अधिकारी से विगत वर्ष में उनके द्वारा किये गये कार्यों के सम्बन्ध में पूछा गया तथा होमगार्ड्स की ड्यूटी के दौरान आने वाली समस्याओं एवं प्रशासन एवं पुलिस के मध्य सामंजस्य, विभागीय महत्वपूर्ण बिन्दुओं के सम्बन्ध में कमवार विस्तृत विवरण प्राप्त किया गया। जिला कमाण्डेन्ट चमोली द्वारा अवगत कराया गया कि होमगार्डस स्वयंसेवकों द्वारा यात्रा सीजन के दौरान लगन से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया गया। कमाण्डेन्ट, जिला प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा अवगत कराया गया कि नवीन भर्ती होमगार्ड्स स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण के दौरान कार्यालय से वर्दी वितरित की जाती है, जिसे वे पुरानी होने के कारण लेने से मना करते हैं। जिला कमाण्डेन्ट नैनीताल द्वारा अवगत कराया गया कि विभागीय कार्यालय के निर्माण हेतु हल्द्वानी में भूमि उपलब्ध नहीं हो पा रही है। जिला कमाण्डेन्ट हरिद्वार / टिहरी द्वारा अवगत कराया गया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 1200 होमगार्ड्स व्याजित किये जा रहे हैं। होमगार्ड्स की दिनांक 24.09.2022 से उपलब्धता सुनिश्चित करायी जायेगी। जिला कमाण्डेन्ट देहरादून / उत्तरकाशी द्वारा अवगत कराया गया कि होमगार्ड्स का ड्यूटी रोटेशन बेहतर ढंग से किया जा रहा है एवं यातायात के सम्बन्ध में बेहतर ड्यूटी करने वाले होमगार्डस स्वयंसेवकों को कमाण्डेन्ट जनरल द्वारा पुरूस्कृत किये जाने पर उनके मनोबल में वृद्धि हुयी है। जनपद उत्तरकाशी में विभाग को 1.5 है0 भूमि आवंटित है, जिसपर विभागीय कार्यालय का निर्माण किया जाना है। जिला कमाण्डेन्ट रुद्रप्रयाग द्वारा अवगत कराया गया कि कतिपय होमगार्ड्स स्वयंसेवक मध्यपान के आदि हैं, जिससे उनकी ड्यूटी तथा परिवार प्रभावित होता है। जिला कमाण्डेन्ट ऊधमसिंहनगर ने अवगत कराया कि जनपद में महिला प्लाटून न होने के कारण मृतक आश्रित भर्ती में व्यवहारिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिला कमाण्डेन्ट अल्मोड़ा ने अवगत कराया कि ग्रामीण तथा शहरी होमगार्ड्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम भिन्न होने से प्रशिक्षण में एकरूप नहीं हो रहा है।

कमाण्डेन्ट जनरल होमगार्ड्स केवल खुराना द्वारा सभी जनपदों, कार्मिकों के द्वारा विभागीय प्रगति विवरण उपलब्ध कराये जाने के बाद निम्नलिखित निर्देश दिये गये :
1 -प्रशिक्षण कार्यक्रम के सम्बन्ध में 02 जिला कमाण्डेन्ट, होमगार्ड्स रूद्रप्रयाग एवं अल्मोड़ा को प्रशिक्षण कार्यक्रम मॉड्यूल बनाने की जिम्मेदारी दी गयी. जिसमे निर्देशित किया गया कि ऐसी कुशल टीमें बनायी जाये, जो ट्रैकिंग, फर्स्ट रिस्पोन्डर तथा तैराकी में निपुण हो।
2-नवीन भर्ती होमगार्ड्स स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण के समय नयी विभागीय वर्दी उपलब्ध करायी जाये।

3-दिनांक 21.09.2022 को जनपद हरिद्वार के मृतक होमगार्ड्स श्री सोमपाल के
समस्त अभिलेख एक्सिस बैंक को उपलब्ध कराकर आश्रितों को दुर्घटना सहायता राशि 01 सप्ताह के भीतर उपलब्ध करा दी जाये।

4-.762 एस0एल0आर0 लिये जाने के सम्बन्ध में मुख्यालय स्तर पर कार्यवाही पूर्ण कर ली जाये एवं फायरिंग अभ्यास कराया जाये।

5- समस्त जनपदों को निर्देशित किया गया कि पूरे उत्तराखण्ड राज्य से 500 होमगार्डस, जो ड्यूटी टर्न ऑउट में कुशल हो, को चिन्हित कर लिया जाये।
6- अनुशासनहीन / अनुपयुक्त / निष्क्रिय होमगार्ड्स स्वयंसेवकों को विभाग से नियमानुसार सेवा पृथक किया जाये।
7-प्रत्येक जनपद में खेलों में रूचि रखने वाले होमगार्ड्स स्वयंसेवकों को चिन्हित किया जाये एवं प्रारम्भ में वालीबॉल की 01 टीम बना ली जाये, जिनकी दिनांक: 09.11.2022 को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। 8-होमगार्ड्स सेवा से पृथक कुशल अवैतनिक अधिकारी / स्वयंसेवकों की सेवाओं को लिये जाने के सम्बन्ध में प्रस्ताव उपलब्ध कराये जाये।

9-विभाग को आवंटित भूमि को व्यक्तिगत रूचि लेते हुये हस्तानान्तरित करा ली
जाये ।

10-सभी अधिकारी अपने वार्षिक कार्ययोजना प्रस्तुत करेंगे।

11-शहरी होमगार्ड्स स्वयंसेवकों के प्रशिक्षण हेतु मण्डलीय कमाण्डेन्ट, गढ़वाल / कुमांऊ से हवलदार प्रशिक्षकों की माँग कर ली जाये।
12- सभी अधिकारी एवं कार्मिकों के परिचय पत्र तत्काल बनाये जायें।

13- प्रत्येक जनपद उत्तराखण्ड राज्य के विशिष्ट स्थलों के 20 फोटोग्राफ तथा लेख दिनांक: 15.10.2022 तक उपलब्ध करा दिये जाये। कमाण्डेन्ट जनरल द्वारा कार्मिकों की समस्याओं का यथोचित समाधान किये जाने
का आसवासन दिया तथा मुख्यालय स्तर के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि शासन स्तर पर प्रस्तावों को शीघ्र पूर्ण कराये जाये, बैठक सधन्यवाद समाप्त हुयी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *