December 23, 2024 9:47 pm

December 23, 2024 9:47 pm

संदिग्ध व्यक्तियों/ जेब कतरों आदि की चैकिंग करते हुए 03 गिरफ्तार।

सम्पादक :- दीपक मदान

पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा हरिद्वार शहर में चलाये जा रहे अभियान के तहत जेब काटने/चोरी किये जाने जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु संदिग्ध व्यक्तियों/ जेब कतरों आदि की चैकिंग करते हुये प्रभावी कानूनी कार्यवाही करने के आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के निर्देशन में कोतवाली नगर से अलग – अलग टीम बनाकर बस अड्डा , रेलवे स्टेशन एवं रामलीला एवं घाटों, मन्दिरों एवं हरकी पैडी क्षेत्र में प्रतिदिवस चैकिंग करते हुये प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 24.09.22 को पुलिस टीम मायापुर द्वारा दौराने चैकिंग एवं गस्त करते हुये बस अड्डा से नेपाली बनकर नेपालियों की जेब /पर्स काटने की फिराक में घूम रहे 03 अभियुक्त गण 1.कमल सिंह विष्ट पुत्र स्व0 पूरण सिंह विष्ट निवासी ट्राजिट कैम्प रूद्रपुर जिला उधमसिह नगर 2. विक्रम सिह पुत्र बीरबहादुर निवासी गवाई सोड कोटद्वार पौडी गढवाल 3.भरत पुत्र स्व0 रामबहादुर निवासी सिंगोडी थाना राकम जिला धेहलेक नेपाल हाल निवासी मोतीचूर फाटक के पास भीमगौडा खडखडी को0नगर हरिद्वार को चोरी की योजना बनाते हुये चोरी के टोली के सदस्य होना व कब्जे से एक- एक अद्द अवैध ब्लेड कटर बरामद होने पर गिरफ्तार किया गया। अभि0गण द्वारा बताया कि हम खाना बदोश है आजकल नेपाली लोग हिमाचल से नेपाल अपने घर जा रहे हैं घर जाते समय उनके पास काफी पैसा होता है हम तीनों में से दो को नेपाली भाषा आती है तो हमने योजना बनायी कि हम दो लोग उनसे नेपाली में बाते कर उनको विश्वास में लेते हुये भीडभाड एवं मौके का फायदा उठाकर जेब व पर्स/ बैग काटकर पैसा इकटठा कर उनको आपस में बाँटेगे ऐसी योजना बना ही रहे थे कि पुलिस ने हमें चोरी करने के उपकरण ब्लेड कटर सहित पकड़ लिया। अभि0गण को कल समय से माननीय न्यायालय में पेश किया जायेगा।

गिरफ्तार अभि0गण
1.कमल सिंह विष्ट पुत्र स्व0 पूरण सिंह विष्ट निवासी ट्राजिट कैम्प रूद्रपुर जिला उधमसिह नगर
2. विक्रम सिह पुत्र बीरबहादुर निवासी गवाई सोड कोटद्वार पौडी गढवाल
3.भरत पुत्र स्व0 रामबहादुर निवासी सिंगोडी थाना राकम जिला धेहलेक नेपाल हाल निवासी मोतीचूर फाटक के पास भीमगौडा खडखडी को0नगर हरिद्वार

बरामदगी का विवरण –
03 अदद ब्लेड कटर

पुलिस टीम –

उ0नि0 सन्तोष सेमवाल को0नगर हरिद्वार
उ0नि0 अंशुल अग्रवाल को0नगर हरिद्वार
का0 834 अशोक कुमार को0नगर हरिद्वार
का0 182 कृपाराम को0नगर हरिद्वार

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *