सम्पादक :- दीपक मदान
हरिद्वार । आम आदमी पार्टी में बहुचर्चित अंकिता हत्याकांड को देवभूमि के नाम पर कलंक बताते हुए कहा कि इस उत्तराखंड को देवियों और मातृशक्ति की भूमि कहा जाता है वहां अंकिता जैसी मासूम बेटियों के साथ की गई दरिंदगी यहां की देवभूमि की छवि पर काला धब्बा है। मंगलवार को आम आदमी पार्टी के मध्य हरिद्वार स्थित कार्यालय पर पार्टी के पदाधिकारियों ने श्रधांजलि अर्पित की जिसमें अंकिता हत्याकांड को लेकर चिंता जताई गई प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि इस तरह की घटनाओं को लेकर समाज में कोई स्थान नहीं है उन्होंने कहा कि इस मामले की गहराई तक जांच किए जाने के बाद दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए आम आदमी पार्टी अंकिता हत्याकांड के आरोपियों को सजा दिलाए जाने के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगी। जिला अध्यक्ष संजय सैनी ने कहा कि जिस तरह से अंकिता हत्याकांड में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं उससे खुद को आदर्शवादी कहने वाले लोगों की पोल खुल गई है उन्होंने कहा कि अंकिता हत्याकांड बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है। सरकार को इस मामले में गंभीर कार्रवाई करते हुए इस घटना के जिम्मेदार हर व्यक्ति को कड़ी से कड़ी सजा दिलानी चाहिए उन्होंने कहा कि आज के जमाने में जब हम अपनी बेटियों पर गर्व करते हैं और बेटा बेटी एक समान की बातें करते हैं। उस तरह एक मासूम बच्ची को मौत की नींद सुला देने वाले दरिंदों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाना चाहिए बैठक में तय किया गया कि अंकिता हत्याकांड को लेकर पार्टी हर स्तर पर संघर्ष करेगी सभा में रूडकी ज़िला अध्यक्ष विकास शर्मा, संजू नारंग जी, नवीन मारिया, डॉक्टर यूसुफ़ संजीत पवन धीमान दीप्ति चौहान प्रवीण कुमार अमनदीप महावीर करणवाल राव तनवीर सहिन हरसफ आदि।