सम्पादक :- दीपक मदान
देश के स्वतंत्रता संग्राम के महानायक शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह के 115 वे जन्मदिवस को उत्तरांचल पंजाबी महासभा रजिस्टर्ड जिला हरिद्वार और समस्त जॉन द्वारा अत्यंत धूमधाम से मनाया गया शहीद भगत सिंह जोन के अध्यक्ष नागेश वर्मा के संयोजन और महामंत्री हरविंदर सिंह उप्पल के संचालन में संपन्न इस जन्म दिवस स्मरण कार्यक्रम में शहीद-ए-आजम को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रदेश के उपाध्यक्ष परमानंद पोपली और महिला विंग की प्रदेश उपाध्यक्ष अनु कक्कड़ ने कहा कि आज हम जिस आजादी की वातावरण में सांस ले पा रहे हैं उसे दिलाने में शहीद भगत सिंह जैसे सैकड़ों क्रांतिकारियों ने अपने प्राण न्योछावर किए थे। संगठन के वरिष्ठ संरक्षक विमल कुमार और जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहां की उत्तरांचल पंजाबी महासभा सदैव देश पर शहीद होने वाले अपने नायकों के स्मरण दिवसों को पूरी ऊर्जा के साथ मनाता रहा है। देश पर शहीद होने वाले ऐसे क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों और हितों की चिंता किए बिना देश की लड़ाई लड़ी उनके आदर्श आज भी समाज के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। इस अवसर पर समाज की एक छोटी बच्ची आरोही तनेजा ने करतल ध्वनि के बीच में देशभक्ति पर एक कविता का पाठ किया सरदार भगत सिंह के जन्मदिवस पर अपनी हृदयांजलि और पुष्पांजलि देने वालों में प्रमुख रूप से पार्षद परमिंदर सिंह गिल, जिला महामंत्री प्रदीप कालरा, जिला चेयरमैन डॉ संदीप कपूर, जिला कोषाध्यक्ष देवेंद्र चावला, युवा महामंत्री गौरव सचदेवा, जॉन की अध्यक्ष अनिल अरोड़ा, हिमांशु चोपड़ा, जोन चेयरमैन रवि पाहावा, जतिन होंडा, बृजमोहन खन्ना, मनीष लखानी, राजीव बाटला, मनीष आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।