सम्पादक :- दीपक मदान
रुडकी।शुभ नवरात्रि के अवसर पर मां दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना की गई।मां दुर्गा की आरती एवं पूजा मंदिर के पुजारी पंडित सागर वत्स एवं पंडित हर्ष शर्मा द्वारा संपन्न कराई गई। मेयर गौरव गोयल देवी मां दुर्गा मंदिर में पहुंचकर आरती में भाग लिया और मां का आशीर्वाद प्राप्त किया।मेयर गौरव गोयल ने मां दुर्गा को कल्याणकारी बताते हुए कहा कि इनकी पूजा का बड़ा ही महत्व है। आरती में बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे सभी भक्तों ने माता रानी के नाम का जयघोष किया,जिससे मन प्रफुल्लित और भक्तिमय में हो गया।पंडित सागर बस द्वारा मेयर गौरव गोयल का सम्मान किया गया।इस अवसर पर अनिल अग्रवाल, आशीष वर्मा,सोनी रोड,सूर्य कांत त्यागी,उषा अग्रवाल,शुभम शर्मा,श्रीमती उषा सिंघल आदि बड़ी संख्या में भक्तगण रहे।इसके उपरांत सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।