सम्पादक :- दीपक मदान
सेवानिवृत्त हुए पुलिस कर्मियों को पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अन्य पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में ससम्मान फूल माला व स्मृति चिन्ह देकर दी गयी भावभीनी विदाई।
जितेन्द्र प्रसाद बहुगुणाः-दिनांक 04.05.2000 पुलिस विभाग में फायरमैन के पद पर भर्ती पर भर्ती हुये। वरिष्ठता के आधार पर दिनांक 20.05.2017 को लीडिंग फायरमैन के पद पर पदोन्नति प्रदान की गयी। जितेन्द्र प्रसाद बहुगुणा मूल रूप से जनपद देहरादून के निवासी है ये एक्स आर्मी कोटे से फायरमैन के पद पर भर्ती हुए थे। इनके द्वारा पुलिस विभाग में 22 वर्ष 04 माह 26 दिवस की गयी है, तथा सेवा के दौरान इन्हे अच्छे कार्यों के लिये उच्चाधिकारी द्वारा समय-समय पर पुरस्कृत किया। जितेन्द्र प्रसाद बहुगुणा जनपद हरिद्वार के साथ ही जनपद पौड़ी गढ़वाल में नियुक्त रहे है । ना0पु0 गिरीश चन्द्र ध्यानी का विवरणः-दिनांक 30.04.2002 को पुलिस विभाग में आरक्षी के पद पर भर्ती पर भर्ती हुये। गिरीश चन्द्र ध्यानी मूल रूप से जनपद पौड़ी गढ़वाल के निवासी है। ये एक्स आर्मी कोटे से आरक्षी पद पर भर्ती हुये थे। इनके द्वारा पुलिस विभाग में 20 वर्ष 05 माह 03 दिवस की गयी है, तथा सेवा के दौरान इन्हें अच्छे कार्यों के लिये उच्चाधिकारी द्वारा समय-समय पर पुरस्कृत किया गया है। गिरीश चन्द्र ध्यानी भर्ती तिथि से जनपद हरिद्वार में ही नियुक्त रहे है। पुलिस विभाग में लंबे सेवाकाल के उपरान्त सेवानिवृत्ति के इस भावुक पल पर सेवानिवृत्त हुए कर्मियों को उपस्थित पुलिस उच्चाधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया कि वे ताउम्र उत्तराखण्ड पुलिस परिवार का अभिन्न हिस्सा रहेंगे। उनको तथा उनके परिवार को भविष्य में किसी भी प्रकार की जरुरत पड़ने पर पुलिस विभाग हर संभव मदद को साथ खड़ा रहेगा। उक्त अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक संचार /क्षेत्राधिकारी सदर व सेवा निवृत्त होने वाले पुलिस कर्मचारी के परिजन एंव अन्य पुलिस अधिकारी एंव कर्मचारी मौजूद रहे।