सम्पादक :- दीपक मदान
आज पूरे चौरास क्षेत्र की मातृशक्ति और युवा शक्तिे ने बहन अंकिता भंडारी के कातिलों को जल्दी से जल्दी फांसी देने की मांग की है। और भाजपा जिस प्रकार से लगातार सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर रही है ,और सबूत मिटाने को लेकर जिलाधिकारी के बयान बदल रहे हैं कहीं ना कहीं यह भाजपा सरकार पूर्ण रूप से उन पर कार्यवाही नहीं कर पा रही है। आज पूरे हिंदुस्तान की मांग है कि इन कातिलों को जल्दी से जल्दी फांसी की सजा हो। लगातार संघर्ष कर रहे डॉक्टर प्रताप सिंह भंडारी, उत्तम भंडारी श्रीनगर से अन्ना हजारे टीम के सदस्य भोपाल चौधरी जो लगातार श्रीनगर हो देहरादून तो ऋषिकेश हो हर जगह आवाज को उठा रहे हैं। वह भी लगातार अंकिता को न्याय दिलाने के लिए सघर्ष कर रहे हैं साथ ही सभी युवा साथी विमल जोशी, अभिषेक उनियाल शक्तिमान पदम सिंह राणा अनूप दास आदि भी सम्मिलित हैं।