December 24, 2024 7:11 pm

December 24, 2024 7:11 pm

मुखबिर तंत्र की सूचना पर पुलिस ने 80 किलोग्राम गोमांस व दो पहिया वाहन के साथ अमित को किया गिरफ्तार।

सम्पादक :- दीपक मदान

आज दिनांक 09-10-2022 को पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय गढ़वाल परिक्षेत्र द्वारा गठित टीम उत्तराखंड गौवंश संरक्षण स्क्वायड गढ़वाल परिक्षेत्र हरिद्वार द्वारा पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार के दिशा-निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी रुड़की महोदय/नोडल अधिकारी गौवंश संरक्षण स्क्वाड के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक गौवंश के दिशा निर्देशन में गोवंश गढ़वाल परिक्षेत्र हरिद्वार की गौकशी टीम को पतारस्सी सुराकरस्सी करने के दौरान रामनगर रूड़की में मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि आस मोहम्मद उर्फ आशु पुत्र फुरकान निवासी नगला कुबड़ा थाना झबरेड़ा अपने भाई उस्मान के साथ गोकशी कर गौ मांस को इमली रोड पर काले रंग की हीरो होंडा प्लस मोटरसाइकिल पर इमली रोड रुड़की पर दुकानों में बिक्री करने के लिए ला रहे हैं। यदि आप जल्दी करें तो वह दोनों माल सहित पकड़े जा सकते हैं सूचना पर कोतवाली गंग नहर से उप निरीक्षक अनिल बिष्ट व कॉन्स्टेबल सुरेश कुमार को अतिरिक्त पुलिस बल की मांग करते हुए बुलाया गया तथा संयुक्त टीम बनाकर ईदगाह रोड पर उक्त व्यक्तियों के आने का इंतजार किया गया तो कुछ ही समय पश्चात उक्त नंबर की एक बाइक आती हुई दिखाई दी। जिस पर दो व्यक्ति के द्वारा बीच में दो पीले रंग के प्लास्टिक के कट्टे माल सहित लाते हुए दिखाई दिए जिनको पकड़ने हेतु ईदगाह रोड गंदे नाले के पास दबिश दी गई तो एक अभियुक्त आस मोहम्मद उर्फ आशु पुत्र फुरकान निवासी नगला कुबड़ा थाना झबरेड़ा जनपद हरिद्वार उम्र 22 वर्ष के कब्जे से लगभग 80 किलोग्राम गौ मांस के दो कट्टे व एक काली रंग की हीरो हौंडा प्लस मोटरसाइकिल UA 08 E 3253 बरामद हुई। जबकि एक अभियुक्त उस्मान पुत्र फुरकान निवासी ग्राम नगला कुबड़ा थाना झबरेड़ा हरिद्वार फरार होने में सफल रहा। मौके पर पशु चिकित्सक रामनगर को बुलाकर बरामद गौमांस का निरीक्षण कर नमूना लिया गया। शेष गौ मांस को आबादी क्षेत्र से दूर गहरा गड्ढा खोदकर नष्ट किया गया। मौके से गिरफ्तार अभियुक्त एवं फरार अभियुक्तगण के विरुद्ध कोतवाली गंगनहर पर धारा 3/5/11 उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आ गया। फरार अभियुक्त की तलाश हेतु मुखबिर मामूर किए गए पकड़े जाने पर उचित वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। अभियुक्तगण के स्थानीय थाना झबरेड़ा से मालूम हुआ कि गिरफ्तार अभियुक्त आस मोहम्मद उर्फ आशु व मौके से फरार अभियुक्त उस्मान के विरुद्ध थाना झबरेड़ा पर भी पूर्व में गोकशी में मुकदमा अपराध संख्या 232/18 धारा 3/5/11 उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम व 11(घ) पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत है।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त
———————–
1:- आस मोहम्मद उर्फ आशू पुत्र फुरकान निवासी ग्राम नगला कुबड़ा थाना झबरेड़ा जनपद हरिद्वार उम्र 22 वर्ष।

फरार अभियुक्त
1:- उस्मान पुत्र फुरकान निवासी ग्राम नगला कुबड़ा थाना झबरेड़ा जनपद हरिद्वार ।

बरामदगी
————–
1:- लगभग 80 किग्रा0 गोमांस।
2:-एक काले रंग की हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस मोटर साइकिल UA 08 E 3253।

गोवंश टीम व कोतवाली गंगनहर पुलिस की सयुक्त टीम का विवरण:-
————————-
1:- उ0नि0 आशीष कुमार।
2:- उ0नि0 शरद सिंह ।
3:- उ0नि0 अनिल बिष्ट (कोतवाली गंगनहर) ।
4:-का0 प्रवीण कुमार।
5:-का0 सुनील सैनी ।
6:-का0 सुरेश तोमर (कोतवाली गंगनहर)।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने दिए निर्देश