December 24, 2024 8:09 am

December 24, 2024 8:09 am

कलियर में बड़े धूमधाम से मनाया गया ईद मिलादुल्नबी का दिन।

अमित वर्मा की रिपोर्ट

आज दरगाह शरीफ हजरत अबू सालेह मोहम्मद रहमतुल्लाह इमाम शाह कलियर में “ईद मिलादुल्नबी” का दिन बहुत धूमधाम से मनाया गया। जिसमें दूर दूर से लोग भारी संख्या में जियारत करने आए जिसमे कड़ी सुरक्षा में पाकिस्तानी जायरीनों ने भी इमाम शाह की दरगाह पर भारी अव्यवस्था के बीच जियारत की l जहां साफ सफाई की भारी कमी दिखाई दी। इसके अतिरिक्त दरगाह क्षेत्र के रास्ते में दुकानदारों ने अतिक्रमण किया हुआ है। और इमाम शाह दरगाह गेट के सामने भी अतिक्रमण के कारण जायरीनों को काफी अव्यवस्था का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस के द्वारा भी समय समय पर अतिक्रमण हटवाया जाता रहा है। परन्तु वह पुनः रास्ते के दोनों और अतिक्रमण कर लेते हैं और पुलिस से कहते हैं कि ये प्रशासन का कार्य है।जबकि प्रशासन इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। इसके अतिरिक्त पुलिस बल दरगाह क्षेत्र में नियमित गश्त पर है और व्यवस्था दुरुस्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। जबकि पुलिस कर्मियों के लिए भी इस क्षेत्र में सुविधाओं का अभाव है। दरगाह क्षेत्र में जो पुलिस चौंकी टीन शेड की बनाई गई है उसमें दुकानदारों ने अपनी पार्किंग व जूते रखने का स्थान बनाया हुआ है। और आधी चौंकी पर बैग की दुकान बनाई हुई है। बाहर से आए पुलिस कर्मियों को इससे काफी परेशानियां आ रही हैं जबकि वहां बरसात भी हो रही है। जिसपर पुलिस कर्मी अन्य स्थानों पर शरण ले रहे हैं । इसके अतिरिक्त महिला पुलिस कर्मियों की भी 12 घंटे की ड्यूटी है पर उनके लिए महिला शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। इस पर प्रशासन को संज्ञान लेना चाहिए ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *