सम्पादक :- दीपक मदान
रुड़की।वरिष्ठ कांग्रेसी नेता स्वर्गीय राम बिहारी गुप्ता की प्रथम पुण्यतिथि पर बीटी गंज स्थित जैन धर्मशाला में श्रद्धांजलि सभा हुई तथा रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया,जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान कर पुण्य कमाया।श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पहुंचे मेयर गौरव गोयल,विधायक हाजी फुरकान अहमद तथा श्रीमती ममता राकेश ने स्वर्गीय राम बिहारी गुप्ता के राजनीतिक जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें एक कुशल राजनीतिज्ञ के साथ-साथ समाजसेवी भी बताया।उन्होंने कहा कि स्वर्गीय राम बिहारी गुप्ता ने जहां दीन-दुखियों की सेवा की,वहीं उन्होंने अपने जीवन का लंबा समय राजनीतिक के तौर पर कांग्रेस की सेवा में बिताया।उनकी समाज एवं पार्टी हित में की गई सेवाओं को सदैव याद किया जाता रहेगा।कहा कि आज स्वर्गीय राम बिहारी गुप्ता के सुपुत्र सचिन गुप्ता भी अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए अधिकतर समय पार्टी सेवा एवं जन सेवा में लगा रहे हैं।रक्तदान शिविर में लगभग सत्तर यूनिट ब्लड एकत्रित की गई,जिसमें सिविल अस्पताल के डॉ.रजत सैनी,डॉक्टर अर्पित सैनी आदि ने अपना सहयोग प्रदान किया।इस अवसर पर इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश सुंद्रियाल,किसान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुशील राठी, इंस्पेक्टर देवेंद्र चौहान, मुकेश सैनी,जहीर अहमद, सुभाष सरीन,पार्षद बेबी खन्ना,चंद्र चारु,नितिन त्यागी,आशीष अग्रवाल,शक्ति राणा,मुस्तकीम उर्फ काला, पीयूष ठाकुर,अभिषेक त्यागी,डॉक्टर सुधीर कुमार,मनोज गोयल,सौरभ गोयल,अभिषेक मित्तल, सौरभ सिंघल,हिमांशु पुंडीर, नितिन गोयल,सोनी रोड, किरण भाटिया,रितु कंडियाल,सुशील कश्यप, देवेंद्र चौधरी,राहुल सैनी, पंकज सोनकर,सौरभ चौरसिया,शुभम कुमार,अमित अग्रवाल, विपिन गोयल,अजय सिंघल,अनिल सिंघल, शकील अहमद,अजीम अली,दीपक वर्मा,भानु प्रताप,गौरव प्रधान,रईस अहमद,अमित कुमार, जाकिर हुसैन,उदय पुण्डीर आदि ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।श्रद्धांजलि कार्यक्रम के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया।