सम्पादक :- दीपक मदान
पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार द्वारा अवैध शराब व अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के आदेश के अनुपालन में दिनांक 10.10.2022 को पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण , क्षेत्राधिकारी महोदय लक्सर हरिद्वार के निकट पर्यवेक्षण में अवैध शराब/ मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले व्यक्तियों की धरपकड हेतु कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए, जिसके अनुपालन में थाना पथरी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर ईदगाह कासमपुर के पास से एक व्यक्ति को 20. 30 ग्राम अवैध स्मैक व एक अदद डिजिटल तराजू , एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध थाना पथरी पर NDPS ACT. के अन्तर्गत अभियोग दर्ज किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
मुअसं- 547/22 धारा 8/21/60/29 NDPS ACT
गिरफ्तार अभि का विवरण
शानेआलम पुत्र मीरहसन निवासी ग्राम कासमपुर थाना पथरी हरिद्वार
फरार अभि0 का विवरण
फिरोज पुत्र निसार अहमद निवासी ग्राम कासमपुर थाना पथरी हरिद्वार
_बरामदगी का विवरण_
अभि के कब्जे से 20.30 ग्राम स्मैक व एक डिजिटल तराजू व मोटरसाइकिल बरामद होना
➡️पुलिस टीम का विवरण
1- क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन निहारिका सेमवाल
2-थानाध्यक्ष पवन डिमरी
3-उनि0 देवेंद्र तोमर
4-का0 491 सुखविंदर
5-का0 498 दीपक