नवीन शर्मा की रिपोर्ट
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , जनपद पौड़ी गढ़वाल यशवंत चौहान व अपर पुलिस अधीक्षक,कोटद्वार शेखर सुयाल तथा क्षेत्राधिकारी कोटद्वार गणेश लाल कोहली के द्वारा समय समय निर्देशित किया जाता है कि समय समय पर वाहन चालकों को जागरूक किया जाए ताकि मार्ग वाहन दुर्घटना में रोक लगाई जा सके।
आज दिनांक 11-10 – 22 को थानाध्यक्ष अरविंद चौधरी के नेतृत्व में थाना रिखरीखाल के उपनिरीक्षक v कृपाल सिंह,कांस्टेबल 188 रुकम सिंह,चालक मुकेश कुमार के द्वारा रिखरीखाल बाजार में बस,टेक्सी आदि के वाहन चालकों की मीटिंग लेकर बताया गया की वाहन दुर्घटना चालक की लापरवाही या नशे में होने के अतिरिक्त वाहन की फिटनेस में कोई कमी है तो मार्ग वाहन दुर्घटना होने की संभावना ज्यादा बनी रहती है। इसलिए वाहन चालक को अपनी वाहन की यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व वाहन के वाहन की सभी लाइट,ब्रेक, इंडिगेटर,स्टेपनी, टायर,ट्यूब,स्टेयरिंग के अतिरिक्त अन्य नट बोल्ट,कमानी,पट्ठा, नक्का,बेयरिंग तेल, पानी को भलीभाती चेक करने के बाद ही कि वाहन यात्रा के लायक है तभी यात्रा प्रारंभ करनी चाहिए।
किसी भी स्थिति में यदि वाहन में कोई कमी है तो वाहन को यात्रा के लिए नहीं ले जाना चाहिए। आपका सभी का जीवन आपके और आपके परिवार के लिए अमूल्य है। आप इसको सुरक्षित रखे वाहन को नशे में और लापरवाही से नहीं चलाए। उत्तराखंड थाना रिखरीखाल पुलिस के इस कार्य की स्थानीय जनता और वाहन चालकों के द्वारा काफी प्रसंशा की गई।