सम्पादक :- दीपक मदान
दिनांक 06-10-2022 को सुनील बंसल पुत्र धनेश बंसल निवासी लक्सर बाजार कोतावाली लक्सर हरिद्वार के द्वारा उनके घर में लूट के इरादे से घुसने का प्रयास करने के सम्बन्ध में दी गयी तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 969/22 धारा 352/398/452/511 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ था, जिस पर थाना को0 लक्सर की एक टीम को घटना के अनावरण हेतु लगाया गया था। वादी सुनील बंसल द्वारा दिनांक 08-10-2022 को भी संदिग्ध लोगो के बाजार में देखे जाने की सूचना दी गयी थी तथा वादी व उनका परिवार उपरोक्त कारणों से काफी भयभीत थे। वादी की सुरक्षा की भावना को दृष्टिगत रखते हुते सुरक्षा एवं पतारसी सुरागरसी के इरादे से एक टीम लगातार लक्सर बाजार में मामूर थी।
दिनांक 16-10-2022 को उक्त पुलिस टीम क्षेत्र में संदिग्ध लोगो की जानकारी के सम्बन्ध में मामूर थे तो सांय लगभग 17.20 बजे वादी सुनील बंसल द्वारा टीम के सदस्यों को दूरभाष के माध्यस से कुछ संदिग्ध लोगो के एक सफेद रंग की अपाचे बाईक में लक्सर बाजार में देखे जाने की सूचना दी जिस सूचना पर कान्स0 248 पंचम प्रकाश व कान्स0 549 सुरेन्द्र शर्मा द्वारा तत्काल एक सफेद रंग की अपाचे मो0सा0 पर बैठे तीन संदिग्धों को पूछताछ कर दबोचने का प्रयास किया तो अचानक आयी पीले रंग की एक अन्य अपाचे में सवार दो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी तथा सफेद अपाचे में बैठे तीन में से एक बदमाश ने कान्स0 पंचम प्रकाश पर फायर किया जो कान्स के पैर पर लगा। इस दौरान हुई आपाधापी का फायदा उठाकर सफेद अपाचे पर बैठे बदमाश पैदल अलग-अलग दिशाओं में भागे जिनमें से एक बदमाश को पकडने के लिए घायल कान्स0 पंचम प्रकाश चेतावनी देते हुए भागा, इसी दौरान पुलिस के दो अन्य जवान कान्स 519 राजेन्द्र चौहान व कान्स 1586 सतेन्द्र आ गये तथा उक्त बदमाश के पीछे बाईक से भागे। यह बदमाश भाग कर पीली अपाचे में बैठ गया इनको दबोचने का प्रयास करने पर पीली अपाचे मो0सा0 पर पहले से सवार बदमाश द्वारा फायर किये जिसमें से एक गोली कान्स राजेन्द्र चौहान के पैर पर लगी। बाजार में अत्यन्त भीड भाड होने के कारण जनता की सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस द्वारा फायर नहीं किया गया। आपाधापी में बदमाश एक सफेद रंग की अपाचे मो0सा0 को छोडकर भाग गये। जिस सम्बन्ध में कान्स0 549 सुरेन्द्र शर्मा के द्वारा कोतवाली लक्सर पर मु0अ0सं0 991/2022 धारा 307/332/333/336/353 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया।
उक्त घटना के सम्बन्ध में उच्चाधिकारीगणों द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रमेन्द्र डोबाल के प्रयवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक यशपाल सिहं बिष्ट कोतवाली लक्सर के नेतृत्व में थाना को0 लक्सर के उ0नि0 गण, सीआईयू रूडकी व उ0नि0 रविन्द्र कुमार कार्यालय पुलिस अधीक्षक ग्रामीण की एक टीम बनाई गयी। सीसीटीवी फुटेज, घटना स्थल से बरामद सपेद रंग की अपाचे व मुखबिर खास की सूचना के आधार पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ, हापुड व बागपत तथा हरिद्वार उत्तराखण्ड में पुलिस की टीमे सक्रिय रही तथा बदमाशो की जानकारी जुटाई। प्रभारी निरीक्षक लक्सर, प्रभारी निरीक्षक मंगलौर, थानाध्यक्ष झबरेडा, सीआईयू रूडकी के नेतृत्व में विभिन्न स्थानो पर बदमाशों की तलाश में दबिशे दी गयी।
दिनांक 19-10-2022 को सायं लगभग 20.00 बजे दो बदमाश द्वारा कुआखेडा में चैकिंग में मामूर पुलिस कर्मियों पर फायर कर भागने की सूचना प्राप्त हुई जिस पर वायरलैस के माध्यम से सूचना को प्रसारिस किया गया। जिस पर प्रभारी निरीक्षक श्री यशपाल सिहं बिष्ट थाना को0 लक्सर, प्रभारी निरीक्षक श्री राजीव रौथाण थाना को0 मंगलौर, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कार्यालय पर तैनात उ0नि0 रविन्द्र कुमार एवं प्रभारी सीआईयू उ0नि0 जहांगीर अली मय पुलिस बल व थाना खानपुर पुलिस मौके पर पंहुचे तथा गन्ने के खेत में छिपे बदमाशो को आत्मसमर्पण करने के लिए ललकारा परन्तु बदमाशो द्वारा जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी। पुलिस द्वारा आत्म सुरक्षा में तथा बदमाशो को पकडने के लिए जवाबी फायरिंग की गयी। तत्पश्चात बदमाशो की ओर से फायर बन्द होने पर काम्बिंग में गन्ने के खेत में एक बदमाश शकील पुत्र सत्तार निवासी खिवाई थाना सरूरपुर मेरठ पुलिस की गोली से घायल अवस्था में मिला जिसके कब्जे से एक 32 बोर पिस्टल मय जिन्दा व 03 खोखा राउन्ड बरामद हुए, तथा एक अन्य बदमाश नईम उर्फ मुंशी पुत्र सत्तार निवासी खिवाई थाना सरुरपुर जिला मेरठ मय एक देशी तमन्चा 315 बोर व 02 खोखा कारतूस बरामद हुए। घायल अभियुक्त शकील को प्रभारी निरीक्षक को0 लक्सर यशपाल सिंह बिष्ट के द्वारा उपचार हेतु सिविल अस्पताल रूडकी में भर्ती कराया गया।
अभियुक्त शकील के विरूद्ध लूट, डकैती, गैंगस्टर व पुलिस मुठभेड आदि के जनपद गाजियाबाद, बागपत, मेरठ व सहारनपुर में कुल 15 अभियोग तथा नईम के विरूध 23 अभियोग पंजीकृत हैं। मन्नव्वर उर्फ मोनू पुत्र तस्सवर निवासी सलाहपुर थाना रोहटा, नौसाद पुत्र मुल्ले एवं अताउल पुत्र सगीर निवासीगण ग्राम रासना थाना रोहटा जनपद मेरठ व एक अन्य के साथ दिनांक 06-10-2022 को लक्सर बाजार में एक घर में डकैती डालने का प्रयास किया था परन्तु उस घर का दरवाजा न खुलने के कारण हमारी योजना विफल हो गयी थी। चूंकि अभियुक्तगणों द्वारा दिनांक 06-10-2022 को कोई घटना कारित नहीं कर पाये थे एवं अभियुक्तगणो को अपने विरूद्ध अभियोग पंजीकृत होने का आभास नहीं था जिसके चलते दौबारा घटना करने के लिए शकील ने मन्नव्वर उर्फ मोनू, अताउल व नौशाद को एक सफेद अपाचे मो0सा0 का इन्तेजाम करके दिया था, एक पीले रंग की अपाचे का इन्तजाम मन्नव्वर उर्फ मोनू ने किया था। घटना के बाद भागने के लिए अपाचे बाईक फायदेमन्द होती है। दिनांक 16-10-2022 को यह तीनों बदमाश दो अन्य बदमाशों को लेकर शकील को बिना बताये लक्सर में दोबारा डकैती के लिए आये लेकिन पुलिस से मुठभेड होने के कारण सफेद अपाचे मो0सा0 छोडकर भाग गये। दिनांक 19-10-2022 को शकील अपने भाई नईम के साथ नहर की पटरी लण्ढोरा लक्सर होते हुए कनखल में लूट के लिए रैकी करने जा रहा था लेकिन पुलिस से मुठभेड के दौरान पकडे गये। नईम दिनांक 13-10-2022 को ही जेल से छूटकर आया था, दीपावली से पहले लूट में ज्यादा माल मिलने की सम्भावना रहती है। नईम का दिनांक 06-10-2022 तथा 16-10-2022 की घटना में संलिप्ता नहीं पायी गयी। इससे पहले नईम भी पुलिस मुठभेड के दौरान थाना सरूरपुर मेरठ में पुलिस फायरिंग में घायल हुआ था। उपरोक्त दोनो अभियुक्तगणों नईम व शकील को दिनांक 16-10-2022 को बदमाश की फोटो दिखाई तो उनके द्वारा इसकी पहचान अताउल पुत्र सगीर निवासी रासना थाना रोहटा मेरठ के रूप में की गयी।
अब तक की जानकारी में दिनांक 06-10-2022 व 16-10-2022 की घटना में शकील, मन्नव्वर उर्फ मोनू, अताउल, नौशाद व 02 से 03 अज्ञात बदमाशो की संलिप्ता होना पायी गयी है। उच्चाधिकारीगणों के निर्देश पर शेष अभियुक्तो की तलाश हेतु टीमे भेजी गयी हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तगण एवं उनका आपराधिक इतिहास
1- शकील पुत्र सत्तार निवासी ग्राम खिवाई थाना सरूरपुर जनपद मेरठ उ0प्र0
1- मु0अ0सं0-357/2014 धारा 392 भादव चालानी थाना सरुरपुर जिला मेरठ उ0प्र0
2- मु0अ0सं0- 440/2016 धारा 414,465 भादवि चालानी थाना मुरादनगर गाजियाबाद उ0प्र0
3- मु0अ0सं0-508/2017 धारा 147,148,149,307 भादवि चालानी थाना सरुरपुर जिला मेरठ उ0प्र0
4- मु0अ0सं0-78/2017 धारा 11/3 पशु क्रु0नि0 अधि0 चालानी थाना मेडिकल कालेज जिला मेरठ उ0प्र0
5- मु0अ0सं0-968/2018 धारा 11/3 पशु क्रु0नि0 अधि0 चालानी थाना कंकरखेडा जिला मेरठ उ0प्र0
6- मु0अ0सं0-90/2018 धारा 420,411 भादवि चालानी थाना सरुरपुर जिला मेरठ उ0प्र0
7- मु0अ0सं0-88/2018 धारा 307 भादवि चालानी थाना सरुरपुर जिला मेरठ उ0प्र0
8- मु0अ0सं0-51/2018 धारा 147,148,149,307,325 भादवि चालानी थाना सरुरपुर जिला मेरठ उ0प्र0
9- मु0अ0सं0-413/2019 धारा 13 जा अधि0 चालानी थाना लिसाडी गेट जिला मेरठ उ0प्र0
10- मु0अ0सं0-356/2020 धारा 11/3 पशु क्रु0नि0 अधि0 चालानी थाना जानी जिला मेरठ उ0प्र0
11- मु0अ0सं0-147/2020 धारा 11/3 पशु क्रु0नि0 अधि0 चालानी थाना नौचन्दी जिला मेरठ उ0प्र0
12- मु0अ0सं0-498/2021 धारा 323,354क, 354ख, 376, 498ए,504,506,511 भादवि व ¾ द0प्र0अधि0 चालानी थाना सरधना जिला मेरठ उ0प्र0
13- मु0अ0सं0 969/2022 धारा 352/452/398/411 भादवि पंजीकृत थाना कोतवाली लक्सर हरिद्वार
14- मु0अ0सं0 991/2022 धारा 307/332/333/336/353/120बी भादवि पंजीकृत थाना कोतवाली लक्सर हरिद्वार
15- मु0अ0सं0 993/22 धारा 307 भादवि पंजीकृत थाना कोतवाली लक्सर हरिद्वार
16- मु0अ0सं0 994/22 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना कोतवाली लक्सर हरिद्वार
2- नईम उर्फ मुंशी पुत्र सत्तार निवासी ग्राम खिवाई थाना सरूरपुर जनपद मेरठ उ0प्र0
1- मु0अ0सं0 357/14 धारा 395/397 भादवि पंजीकृत थाना सरूरपुर जनपद मेरठ
2- मु0अ0सं0 137/16 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट पंजीकृत थाना बारगांव जनपद सहारनपुर
3- मु0अ0सं0 366/17 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत थाना सरूरपुर जनपद मेरठ
4- मु0अ0सं0 411/17 धारा 379/411 भादवि पंजीकृत थाना सरूरपुर जनपद मेरठ
5- मु0अ0सं0 508/17 धारा 147/148/149/307 भादवि पंजीकृत थाना सरूरपुर जनपद मेरठ
6- मु0अ0सं0 51/18 धारा 147/148/149/325/307 भादवि पंजीकृत थाना सरूरपुर जनपद मेरठ
7- मु0अ0सं0 54/18 धारा 395 भादवि पंजीकृत थाना सरूरपुर जनपद मेरठ
8- मु0अ0सं0 88/18 धारा 307 भादवि पंजीकृत थाना सरूरपुर जनपद मेरठ
9- मु0अ0सं0 89/18 धारा 25 आर्मस एक्ट पंजीकृत थाना सरूरपुर जनपद मेरठ
10- मु0अ0सं0 90/18 धारा 420/411/414 भादवि पंजीकृत थाना सरूरपुर जनपद मेरठ
11- मु0अ0सं0 103/18 धारा 379 भादवि पंजीकृत थाना सरूरपुर जनपद मेरठ
12- मु0अ0सं0 104/18 धारा 307 भादवि पंजीकृत थाना सरूरपुर जनपद मेरठ
13- मु0अ0सं0 121/18 धारा 147/148/149/302/386/506 भादवि पंजीकृत थाना सरूरपुर जनपद मेरठ
14- मु0अ0सं0 177/18 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट पंजीकृत थाना सरूरपुर जनपद मेरठ
15- मु0अ0सं0 600/18 धारा 307/34 भादवि पंजीकृत थाना सरूरपुर जनपद मेरठ
16- मु0अ0सं0 83/21 धारा 395/397 भादवि पंजीकृत थाना सरूरपुर जनपद मेरठ
17- मु0अ0सं0 509/21 धारा 380/411/34 भादवि पंजीकृत थाना सरूरपुर जनपद मेरठ
18- मु0अ0सं0 602/21 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम भादवि पंजीकृत थाना सरूरपुर जनपद मेरठ
19- मु0अ0सं0 557/21 धारा 395/412/34 भादवि पंजीकृत थाना सरूरपुर जनपद मेरठ
20- मु0अ0सं0 679/21 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत थाना सरूरपुर जनपद मेरठ
21- मु0अ0सं0 112/22 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट भादवि पंजीकृत थाना निवाडी जनपद गाजियाबाद
22- मु0अ0सं0 107/22 धारा 395/341 भादवि पंजीकृत थाना तितावी जनपद मु0नगर
23- मु0अ0सं0 272/22 धारा 379 भादवि पंजीकृत थाना मवाना जनपद मेरठ
24- मु0अ0सं0 993/22 धारा 307 भादवि पंजीकृत थाना कोतवाली लक्सर हरिद्वार
25- मु0अ0सं0 995/22 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना कोतवाली लक्सर हरिद्वार
वांछित अभियुक्तगण ( जिनपर हत्या, लूट व डकैती के विभिन्न अभियोग पंजीकृत है)
1- मन्नव्वर उर्फ मोनू पुत्र तस्सवर अली निवासी ग्राम सलाहपुर थाना रोहटा जनपद मेरठ
2- अताउल पुत्र सगीर निवासी ग्राम रासना थाना रोहटा जनपद मेरठ
3- नौसाद पुत्र मुल्ले निवासी ग्राम रासना थाना रोहटा थाना मेरठ
4- 02-03 अज्ञात
बरामदगी
1- एक अद्द सफेद रंग की अपाचे मोटर साईकिल
2- एक अद्द स्पलेण्डर मोटसाइकिल
3- एक अद्द पिस्टल 32 बोर मय जिन्दा एवं 03 खोखा कारतूस
4- एक अद्द तमन्चा 315 बोर मय 02 खोखा कारतूस
पुलिस टीम का विवरण
1- हेमेन्द्र सिंह नेगी – पुलिस उपाधीक्षक लक्सर हरिद्वार।
2- यशपाल सिह प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली लक्सर
3- राजीव रौथाण प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर
4- उ0नि0 रविन्द्र कुमार पुलिस अधीक्षक कार्यालय ग्रामीण हरिद्वार
5- – व0उ0नि0 दीप कुमार कोतवाली मंगलौर
6- वरिष्ठ उ0नि0 अंकुर शर्मा कोतवाली लक्सर
7- उ0नि0 मनोज नौटियाल कोतवाली लक्सर
8- उ0नि0 मनोज ममगाई कोतवाली लक्सर
9- उ0नि0 अमित नौटियाल कोतवाली लक्सर
10- उ0नि0 नीरज रावत कोतवाली लक्सर
11- उ0नि0 पुनीत दनौषी कोतवाली लक्सर
12- का0 729 प्रभाकर थपलियाल कोतवाली लक्सर
13- का0 955 सुधीर कुमार कोतवाली लक्सर
14- का0 248 पंचम प्रकाश कोतवाली लक्सर
15- का0 1179 अजीत तोमर कोतवाली लक्सर
16- का0 639 हामिद कोतवाली लक्सर
17- का0 304 महेन्द्र चौहान कोतवाली लक्सर
18- -का0 चालक मनमोहन कोतवाली लक्सर
19- का0 514 मनोज डोभाल कोतवाली लक्सर
20- का0 649 सुरेन्द्र शर्मा कोतवाली लक्सर
21- गंगा सिहं कोतवाली लक्सर
सी0आई0यू0 टीम
1- उ0नि0 जहांगीर अली प्रभारी सीआईयू रूडकी हरिद्ववार
2- हे0का0 एशान अली
3- का0 1398 महिपाल
4- का0 709 रविन्द्र खत्री
5- का0 अशोक