December 23, 2024 9:48 pm

December 23, 2024 9:48 pm

पुलिस महानिदेशक, उत्तराखंड ने समाज कल्याण के अधिकारियों के साथ की भेंट।

सम्पादक :- दीपक मदान

आज दिनांक 20/10/2022 को अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखंड ने कर्नाटक राज्य से अरुण चक्रवर्ती जे, ADGP DCRE कर्नाटक के नेतृत्व में आई पुलिस, अभियोजन, समाज कल्याण के अधिकारियों के साथ भेंट की और प्रतीक चिन्ह प्रदान किया। इससे पूर्व उपरोक्त टीम के साथ पुलिस प्रशिक्षण सभागार में SC/ST उत्पीड़न से संबंधित शिकायत/एफआईआर के रजिस्ट्रेशन, पुलिस की विवेचना, विवेचना का पर्यवेक्षण, कोर्ट में ट्रायल, अभियोजन की भूमिका, पीड़ितों को आर्थिक सहायता, सुरक्षा, पुनर्वास, समाज कल्याण विभाग की भूमिका इत्यादि के संबंध में इंटरेक्शन हुआ। कर्नाटक सरकार द्वारा प्रदेश की Directorate of Civil Rights Enforcement की उपरोक्त टीम को इस विषय मे अच्छा प्रदर्शन कर रहे राज्यों के भ्रमण हेतु भेजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *