December 23, 2024 9:35 pm

December 23, 2024 9:35 pm

भारत सरकार के बद्रीनाथ आगमन पर सुरक्षा ड्यूटी में लगे पुलिस बल को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

सम्पादक :- दीपक मदान

प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेन्द्र मोदी के दिनांक 21.10.2022 को प्रस्तावित बद्रीनाथ भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस बल को अपर पुलिस वी मुरुगेशन, पुलिस उपमहानिरीक्षक कृष्णकुमार वी.के. जिलाधिकारी चमोली हिमाँशु खुराना पुलिस अधीक्षक जनपद चमोली श्वेता चौबे द्वारा बद्रीनाथ में एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल रेंज करन सिंह नगन्याल द्वारा गौचर में ब्रीफ किया गया।

ब्रीफिंग के दौरान प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात समस्त राजपत्रित अधिकारियों को सौंपे गये दायित्वों से अवगत कराते हुए कुशल नेतृत्व कर कार्यक्रम को सफल सम्पन्न कराने के निर्देश दिये गये। ड्यूटीरत पुलिस बल को ड्यूटी के प्रति संवेदनशीलता बरतने तथा VVIP की सुरक्षा मापदंडो का शत प्रतिशत अनुपालन करते हुए ड्यूटी करने के निर्देश दिये गये। वी0वी0आई0पी0 मूवमैंट के दौरान मार्ग में सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबन्ध तथा वीआईपी अधिकारियों व जनता के लिए बनाये गये पार्किंग स्थल में ही वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये।

भ्रमण कार्यक्रम को सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण बताते हुए सुरक्षा ड्यूटी में तैनात पुलिस बल को मुस्तैद रहने, कोताही न बरतने तथा अपने आस-पास पड़ी प्रत्येक चीज को भली-भॉति चैक करने के निर्देश दिये।
ड्यूटी में नियुक्त अधि0/कर्म0 गणों को आमजन के साथ मित्रवत व्यवहार करने व पूरे मनोयोग से ड्यूटी का निष्पादन कर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु निर्देशित किया गया। वी0वी0आई0पी0 कार्यक्रम में आने वाले आमजन को अपने साथ केवल मोबाईल फोन लाने की अनुमति होगी, कैरी बैग / हैण्ड बैग व अन्य सामग्री को प्रतिबन्धित किया गया है। उक्त ब्रीफिंग कार्यक्रम में ड्यूटी में नियुक्त समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं पुलिस अधि./कर्मचारी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *