December 23, 2024 2:48 pm

December 23, 2024 2:48 pm

हरिद्वार लोकसभा सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के हरिद्वार डामकोठी पहुंचने पर पिंक महिला वेंडिंग जोन की लाभार्थी महिलाओं ने किया जोरदार स्वागत।

सम्पादक :- दीपक मदान

हरिद्वार। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के लिए चलाई जा रही जल कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन सहित रोड़ी बेलवाला में राज्य सरकार के निर्देशन में विकसित किए गए देश के प्रथम महिला पिंक वेंडिंग जोन के शुभारंभ उद्घाटन व भगत सिंह चौक से सेक्टर टू बेरियल तक विकसित किए जाने वाले द्वितीय वेंडिंग जोन के स्थापन के साथ लघु व्यापारियों को प्रधानमंत्री आवासीय योजनाओं से जोड़े जाने की मांग को लेकर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में भारी तादाद में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व केंद्रीय मंत्री, हरिद्वार लोकसभा सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के हरिद्वार डामकोठी पहुंचने पर पिंक महिला वेंडिंग जोन की लाभार्थी महिलाओं ने जोरदार स्वागत कर अपनी तीन सूत्रीय मांगों को दोहराया। हरिद्वार डामकोठी पहुंचे लोकसभा सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने मौके पर हरिद्वार नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती को बुलाकर निर्देशित किया प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत जितने भी कार्य किए जा रहे हैं भारत सरकार की योजनाओं के लक्ष्य निर्धारित कर शीघ्र ही उद्घाटन व लोकार्पण किए जाएं साथ ही महिला पिंक वेंडिंग जोन जोकि विकसित किया जा चुका है, महिला पिंक वेंडिंग जोन बाजार का संचालन व्यापारी गतिविधियों के लिए सभी औपचारिकता पूरी कर मुझे अवगत कराएं। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री हरिद्वार के सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के अंतिम छोर में निचले पायदान पर बैठी फूल प्रसाद बिंदी चूड़ी माला बेचने वाली तमाम महिलाओं को मुख्यधारा में लाकर महिला सशक्तिकरण के साथ आत्मनिर्भर बनाने के लिए भागीरथ प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा महिला पिंक वेंडिंग जोन अन्य सभी वेंडिंग जोन स्थापित करने के लिए नगर निगम प्रशासन को इच्छा शक्ति के साथ आगे बढ़ना होगा। इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा पूर्व मुख्यमंत्री हरिद्वार के लोकप्रिय सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने एक सांसद के रूप में ही नहीं बल्कि हरिद्वार के नगर वासियों के मुखिया के रूप में अपनी छाप छोड़ी है। संजय चोपड़ा ने यह भी कहा पूर्व के मुख्यमंत्री के कार्यकाल में डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक की सरकार में उत्तराखंड राज्य में वर्ष 2010 में राज्य फेरी नीति नियमावली का गठन किया था जिसके फल स्वरूप उत्तराखंड के सभी निकायों में राज्य सरकार के संरक्षण में रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को स्वरोजगार गारंटी के साथ सूचित किए जा रहे हैं। हरिद्वार पहुंचने पर लोकसभा सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक का स्वागत करते महिला पिंक वेंडिंग जोन के अध्यक्ष श्रीमती पूनम माखन, महामंत्री कामिनी मिश्रा, कोषा अध्यक्ष रितु अग्निहोत्री, उपाध्यक्ष पूनम दुआ, श्रीमती नीलम, गुंजन सैनी, सुनीता चौहान, रामदेवी निरंजन, वर्षा देवी, निशा, सीमा चौहान, सुमित्रा देवी, ममता, पुष्पा दास, तनु चोपड़ा, मंजू पाल, सुनीता चौहान, आशा देवी, श्रीमती सुमन गुप्ता, जिला अध्यक्ष राजेंद्र पाल, मनोज मंडल, मोहनलाल आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *