December 24, 2024 8:47 am

December 24, 2024 8:47 am

1 किलो 600 ग्राम चरस और 53 हजार रूपये के साथ 01 तस्कर गिरफ्तार।

सम्पादक :- दीपक मदान

जनपद चमोली के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक, प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा जनपद की कमान सभालते ही नशा उन्मूलन अपनी मुख्य प्राथमिकता बताई गयी थी, नशे एवं ड्रग्स के अवैध कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिये उनके अवैध नशा कारोबारियों पर नकेल कसने के लिये सभी क्षेत्राधिकारियों, थानाध्यक्ष व एस0ओ0जी0 को आवश्यक दिशानिर्देश देकर एक्टिव कर दिया गया था, नशा उन्मूलन हेतु पूर्व से चलाये जा रहे नशामुक्त चमोली अभियान को और अधिक प्रभावी रुप से लागू करने के लिये सभी को उचित निर्देश दिये गये, नशामुक्त चमोली अभियान को प्रभावी बनाते हुये प्रमोद कुमार शाह, पुलिस उपाधीक्षक चमोली के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चमोली एवं प्रभारी S.O.G. चमोली द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों तथा नशे के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु कोतवाली चमोली व एसओजी की एक संयुक्त टीम गठित की गयी। टीम द्वारा जाल बुनते हुये कल 07/11/2022 को पीपलकोटी रोड़ नवोदय विद्यालय बैंड पुराने टीन शैड के पास से आ रहे तस्कर कुंवर सिंह पुत्र गजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम ल्यारी थैणा पो0 उर्गम तहसील जोशीमठ जनपद चमोली को अवैध चरस का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के कब्जे से 1 किलो 600 ग्राम अवैध चरस बरामद की गयी। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली चमोली पर मु0अ0 NDPS ACT तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह गांव में अलग अलग जगह से चरस इकट्ठा कर मैन रोड के ढाबों में अपने एजेंट बिठा कर यात्रा मार्ग में चलने वाले ड्राइवरों के माध्यम से आगे बेचते है। पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा बताया गया कि चमोली देवस्थान है। जनपद में नशा तस्करों को फल-फूलने नहीं दिया जाएगा, अवैध नशे के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों को किसी भी दशा में बक्शा नहीं जाएगा, उनके विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस टीम-
1- उप0नि0 नवनीत भण्डारी प्रभारी एस0ओ0जी
2- उप0नि0 प्रदीप रावत चौकी प्रभारी पीपलकोटी
3- कां0 मनमोहन भण्डारी एस0ओ0जी
4- कां0 संजय बलूनी एस0ओ0जी
5- कां0 आशुतोष तिवारी एस0ओ0जी
6- कां0 रविकांत एस0ओ0जी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *