December 24, 2024 8:50 am

December 24, 2024 8:50 am

तीन पेशेवर अपराधियों के कब्जे से बरामद की गई 110.66 ग्राम स्मैक।

सम्पादक :- दीपक मदान

कोतवाली रानीपुर व सीआईयू हरिद्वार की संयुक्त टीम द्वारा तीन पेशेवर अपराधियों के कब्जे से बरामद की गई 110.66 ग्राम स्मैक- माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान” के अन्तर्गत उनके मिशन को साकार करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा उक्त अभियान को और अधिक प्रभावशाली बनाए जाने हेतु जनपद में आगमन करते ही नशा बेचने वाले एवं उनके संरक्षकों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु कड़े शब्दों में जनपद के सभी थानाध्यक्षों को सचेत रहते हुए विभिन्न टीमों का गठन कर कार्रवाई करने को कहा गया था। इसी अनुक्रम में कोतवाली रानीपुर एवं सीआईयू हरिद्वार की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दो बेहद शातिर व्यक्तियों क्रमशः अमित बंसल पुत्र राकेश बंसल निवासी 228/1 माडी की धर्मशाला, पटेलनगर थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर व दीपक बंसल पुत्र जयप्रकाश बंसल निवासी उपरोक्त को कुल 47.11 ग्राम अवैध स्मैक व एक इलैक्ट्रोनिक तराजू के साथ पकड़ा गया। दोनो अभिय़ुक्तों से कड़ी पूछताछ के आधार पर एक अन्य व्यक्ति राजा उर्फ़ इरफान पुत्र अशरफ निवासी दादूपुर-गोविंदपुर थाना रानीपुर, हरिद्वार,उम्र 37 वर्ष को उसके घर से 63.55 ग्राम स्मैक व एक इलैक्ट्रोनिक तराजू के साथ पकड़ा गया।।तीनों अभियुक्तगण से पूछताछ में उनके द्वारा बरेली निवासी एक अन्य व्यक्ति का नाम बताया गया है, जहां से यह लोग स्मैक लाए थे | उक्त व्यक्ति के संबंध में भी जानकारी कर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के अंतर्गत सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाई जा रही है|

अभियुक्त राजा उर्फ़ इरफान का अपराधिक इतिहास

क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा

1 263/2011 60 आब0 अधि0
2 297/2012 60/72 आब0 अधि0
3 94/2013 60/72 आब0 अधि0
4 260/2014 60/72 आब0 अधि0
5 205/2015 60/72 आब0 अधि0
6 266/2015 110जी द0प्र0सं0
7 448/2017 60 आब0 अधि0
8 184/2018 60/72 आब0 अधि0
9 188/2018 60/72 आब0 अधि0
10 190/2018 02, 03 गुण्डा अधि0
11 245/2018 485, 486, 487 भादवि, 103, 104 व्यापार अधि0
12 392/2018 60, 72 आब0 अधि0
13 407/2018 60 आब0 अधि0
14 194/2019 60, 72 आब0 अधि0
15 203/2019 02, 03 गुण्डा अधि0
16 357/2019 60 आब0 अधि0
17 377/2019 02, 03 गैग0 अधि0
18 163/2021 60, 72 आब0 अधि0
19 164/2021 60, 72 आब0 अधि0
20 189/2021 60 आब0 अधि0
21 276/2021 60, 72 आब0 अधि0
22 61/2022 60, 72 आब0 अधि0
23 352/2022 08, 21 NDPS एक्ट
24 421/2022 60 आब0 अधि0

पुलिस टीम –
01- सुश्री निहारिक सेमवाल, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन जनपद हरिद्वार
02- रमेश तनवार, प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार।
03- रंजीत तोमर उ0नि0 , सीआईयू जनपद हरिद्वार।
04- अरविन्द रतुडी उ0नि0, चौकी प्रभारी औ0क्षेत्र रानीपुर कोतवाली हरिद्वार।
05- समीप पाण्डेय, उ0नि0 कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार।
06- कानि0 403 संदीप सेमवाल, पुलिस चौकी औ0क्षेत्र कोतवाली रानीपुर जिला हरिद्वार।
07- कानि0 1427 रवि चौहान पुलिस चौकी औ0क्षेत्र कोतवाली रानीपुर जिला हरिद्वार।
08- कानि0 वसीम सीआईयू हरिद्वार।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *