December 23, 2024 2:09 pm

December 23, 2024 2:09 pm

एस.एम.जे.एन. ने किया रोजगार मार्गदर्शक मण्डल का गठन।

सम्पादक :- दीपक मदान

हरिद्वार 14 नवम्बर, 2022

एस.एम.जे.एन. पी.जी. काॅलेज में आज बाल दिवस के अवसर पर करियर काउसिंलिंग सैल की ओर से यह निर्णय लिया गया कि बाल दिवस 14 नवम्बर, 2022से महाविद्यालय में प्रति सप्ताह करियर मार्गदर्शन का कार्यक्रम संचालित किया जायेगा। जिसमें महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापकगण तथा अन्य वाह्य विषय विशेषज्ञों से युवाओं को अपने करियर चुनने तथा उसमें आगे बढ़ने के सम्बन्ध में मार्गदर्शन प्राप्त हो सकेगा।
काॅलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी महाराज जी के निर्देशन में महाविद्यालय में रोजगार मार्गदर्शन मण्डल का गठन किया गया है जिसमें काॅलेज के वरिष्ठ प्राध्यापकों डाॅ. मन मोहन गुप्ता, डाॅ. तेजवीर सिंह तोमर, डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी, डाॅ. नलिनी जैन, डाॅ. जगदीश चन्द्र आर्य, विनय थपलियाल, डाॅ. सुषमा नयाल आदि प्राध्यापक साथियों को सम्मिलित किया गया है।
महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने इस अवसर पर कहा कि यदि कोई प्राध्यापक किसी छात्र-छात्रा को अमूल्य उपहार दे सकता है तो वह उसका करियर व रोजगार है। उन्होंने इस अवसर पर करियर काउसिंलिग सैल के प्रयासों की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका यह प्रयास महाविद्यालय के युवाओं को रोजगार सृजन से जोड़ने के लिए एक सेतु का कार्य करेगा। डाॅ बत्रा ने बताया कि शीघ्र ही महाविद्यालय में निरंजनी 33 सुपर ग्रुप के लिये प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी प्रारम्भ की जायेगी। करियर काउसिंलिंग सेल के प्रभारी विनय थपलियाल ने बाल दिवस की बधाई देते हुए कहा कि इस अवसर पर को हम करियर काउसिंलिंग जैसी सृजनात्मक गतिविधियों से जोड़ने पर हम सभी प्राध्यापकगण संतोष एवं गर्व का अनुभव करते हैं तथा उन्होंने छात्र-छात्राओं को बड़ी संख्या में ऐसे मार्गदर्शन कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक सम्मिलित होने का आह्वान किया। अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओें हेतु इस प्रकार के कार्यक्रम निश्चित रूप से युवाओं को उचित मार्गदर्शन प्रदान करेंगे ताकि प्रतिस्पर्धा के इस युग में महाविद्यालय के छात्र-छात्रा श्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें। आज महाविद्यालय में इस अवसर पर श्रुति, अनन्या, काजोल, तमन्ना सैनी, पूनम रावत, आरती, मुस्कान, विपिन पंवार, दिपांशु धीमान, अंशिका, रूपाली, शीतल डोभाल, ईशा ने चिपको आन्दोलन स्किट में अनन्या भट्नागर व ग्रुप, विशाल बंसल, पलविन्दर, प्रतीक्षा, वरूण,आदि छात्र छात्राओं को उनके उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए नकद पारितोषिक से डाॅ नलिनी जैन द्वारा सम्मानित किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *