सम्पादक :- दीपक मदान
रूड़की।श्री श्याम मित्र मंडल,रुड़की द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया,जिसमें देश के विख्यात भजन गायकों ने प्रस्तुति दी तो श्रद्धालु भी जमकर झूमे।भव्य दरबार और तोरण द्वार आकर्षण का केंद्र रहा।नेहरू स्टेडियम में आयोजित भजन संध्या की शुरुआत बाबा की ज्योत प्रज्वलित कर की गई।भजन उत्सव कार्यक्रम में श्री खाटू श्याम बाबा मेहंदीपुर सहित सालासर बालाजी जी का भी भव्य श्रंगार दरबार सजाया गया। बाबा का श्रृंगार कोलकाता से आए फूलों से किया गया,तो भव्य दरबार चंडीगढ़ से मंगवाया गया।तोरण द्वार भजन संध्या का मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा।भजन उत्सव में मुख्य भजन सम्राट पंजाब के लुधियाना से कुश कन्हैया,जयपुर से मुकेश बांगड़ा,जयपुर से महेश परमार एवं शिवम म्यूजिकल ग्रुप की ओर से कार्यक्रम में अपनी सुंदर प्रस्तुति दी गई।भजन गायकों ने देर शाम शुरू हुई भजन संध्या में सुबह तक समा बांधे रखा।श्रद्धालु भी भजनों पर झूमते नजर आए।दर्शन और प्रसाद के लिए सुबह चार बजे तक भी श्रद्धालुओ की लंबी लाईन रही।कार्यक्रम का मंच का संचालन श्री भगवान दीक्षित द्वारा किया गया।कार्यक्रम संयोजक एवम समिति अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने बताया कि इस भजन संध्या में सालासर बालाजी मंदिर के मुख्य पुजारी श्रीराम का सानिध्य प्राप्त हुआ,इसके साथ नगर के हजारों भक्तों समेत आसपास के इलाकों से सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।कार्यक्रम में आरती के बाद श्रद्धालुओं को 56 भोग का प्रसाद वितरित किया गया।कार्यक्रम में भगवानपुर विधायक ममता राकेश,मेयर गौरव गोयल,पूर्व विधायक सुरेश राठौर,कांग्रेस महासचिव सचिन गुप्ता,मुख्य संरक्षक मनोज वर्मा,सह संयोजक एडवोकेट राकेश गोयल, राजेंद्र पाहुजा,मनोज वर्मा,राजेंद्र अग्रवाल, सुशील शर्मा,रोशनलाल अग्रवाल,जेडी महंत,राहुल बंसल,राकेश गोयल,सचिन मित्तल,प्रेमचंद अग्रवाल,अनिल माहेश्वरी,सुल्तान यादव, विभोर सेठी,अशोक अग्रवाल,अरविंद कश्यप, एडवोकेट राम अवतार, अनिल गोयल,राहुल बंसल, पंकज गुप्ता,योगेश गुप्ता, मयंक गोयल,दीपक सैनी, अविनाश त्यागी,शिव कुमार चौधरी,राकेश चौधरी,अमित अग्रवाल,सुरेश,प्रवीण शुक्ला,मयंक गोयल,सुधीर अरोरा,एडवोकेट श्रीकांत, पवन मारवाड़ी,अरोड़ा अमित सिंघल,संदीप वर्मा, अंकुर गोयल,अंजलि, एन.के गुप्ता,राजीव सैनी,अनिल मित्तल,योगेश गोयल,अमित गुप्ता,प्रीति, रंजनअग्रवाल,महावीर भल्ला,अजीत गर्ग,सतीश प्रजापति,अजय अग्रवाल, अरुण अग्रवाल,संजीव गोयल,सुबोध अग्रवाल,दुर्गेश जताना, संजय अग्रवाल,रामगोपाल अग्रवाल,सचिन शर्मा, अश्विनी अग्रवाल,योगेंद्र गर्ग, अनिल चौधरी,धर्मपाल मल्होत्रा,अभिषेक मित्तल,पंकज अग्रवाल,वैभव,ध्रुव गुप्ता आदि श्रद्धालु एवं आयोजक मंडल के सदस्य गण पदाधिकारी शामिल रहे।