सम्पादक :- दीपक मदान
दिनांक 05.02.2022 को घर के बाहर से चोरी हुई गाड़ी (महिन्द्रा बुलेरो) की तलाश में जुटी कोतवाली गंगनहर पुलिस ने एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह को वाहन चोरी गिरोह के सम्बन्ध में मिले इनपुट पर काम करते हुए सीसीटीवी फुटेज संकलित कर विश्लेषण किया गया। उक्त विश्लेषण से प्राप्त महत्वपूर्ण जानकारी मुखबिरों की सूचना पर पुलिस टीम ने दिनांक 17.11.2022 को अभियुक्त अभय उर्फ नन्दू सिरोही पुत्र धर्मवीर सिंह निवासी 797, चावमण्डी कोतवाली गंगनहर तथा सूर्यप्रताप सिंह उर्फ सूर्या पुत्र कुंवर सिंह निवासी राणा बैंकेट हॉल के सामने, आदमपुर नजीबाबाद रोड जनपद बिजनौर उ0प्र0 को चोरी की गई महिन्द्रा बुलेरो गाड़ी न0 UK17E-5937, चेसिस न0 MA1XM2WJXH5B46872, इंजन न0 WJH6B18213 के साथ सहारनपुर से गिरफ्तार करने पर सफलता प्राप्त की।
पूछताछ अभि0गणः- अभियुक्तों से संयुक्त पूछताछ करने पर जानकारी मिली की इनके द्वारा दिनांकः- 05.02.2022 को चावमण्डी रुड़की स्थित पार्किंग में खड़ी होण्डा सिटी कार का शीशा तोड़कर बुलेरो गाड़ी की चाबी निकाली गई। गाड़ी चोरी कर बिहारीगढ़ की तरफ ले जाते समय गाड़ी का इंजन सीज होने पर अभियुक्तों द्वारा गाड़ी को ठीक कराने सहारनपुर ले जाया गया। रिपेयरिंग के लिए पैसों की व्यवस्था देरी से होने के कारण अभियुक्त जब दिनांक 17.11.2022 को गाड़ी लेने गैराज में आये तो पुलिस टीम द्वारा उन्हे दबोच लिया गया।
पुलिस टीम का विवरणः-
1. प्रभारी निरीक्षक गंगनहर एश्वर्यपाल
2. व0उ0नि0 धर्मेन्द्र राठी।
3. उ0नि0 सन्दीप चौहान।
4. का0 794 सुमन।
5. का0 550 जसवीर भण्डारी।
6. का0 1280 चेतन सिंह।