December 23, 2024 9:42 pm

December 23, 2024 9:42 pm

नही सुधर पा रही मेला और जिला अस्तपाल की व्यवस्थाये – सुनील सेठी।

सम्पादक :- दीपक मदान

डी जी हेल्थ,माननीय मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र स्टाफ , फिजिशियन और अन्य मुख्य चिकित्सको की कमी से जूझ रहे हरिद्वार के एक मात्र अस्पताल ।। सामाजिक कार्यकर्ता महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने उतराखण्ड के मुख्यमन्त्री ओर स्वाथ्यमंत्री को पत्र लिखकर हरिद्वार के एक मात्र मेला ओर जिला अस्पताल की बेहतर सुविधाओ के लिए यहां स्टाफ बढ़ाने फिजिशियन एवं अन्य मुख्य चिकित्सको की नियुक्ति की मांग की जिससे हरिद्वार की जनता को महंगे इलाज के लिए प्राइवेट अस्पतालों के चक्कर न काटने पड़े। पिछले कई वर्षों से यहां मुख्य चिकित्सको की कमी एवं स्टाफ की कमी होने की वजह से यहां के मरीजो को प्राइवेट अस्पतालों में महंगे इलाज को मजबूर होना पड़ता है एक मात्र मेला ओर जिला अस्पताल ही यहाँ के मरीजो के उपचार के केंद्र है । यहाँ बेहतर सुविधाएं मिलना मरीजो की प्राथमिकता होनी चाहिए लेकिन दोनों ही अस्पतालों की स्तिथि समय के साथ बेहतर होने की जगह पिछले कई वर्षों से खराब होती जा रही है हरिद्वार की बढ़ती जनसख्या एवं तीर्थयात्रियों के आवागमन को देखते हुए इसका विस्तार होना आवाश्यक है। यहाँ अत्याधुनिक उपकरण होने चाहिए खराब पड़ी मशीनों को बदलने की जरूरत है अभी कुछ दिन पूर्व अल्ट्रासाऊंड मशीन के खराब होने की वजह से मरीजों को परेशान होना पड़ा था। इन सभी मांगो के लिए डी जी हेल्थ को ध्यान देना चाहिए। मांग करने वालो में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया, महामंत्री नाथीराम सैनी , कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, सुनील मनोचा, पंकज माटा विनोद गिरी, राजेश शर्मा, आशु चौधरी, सोनू चौधरी, मनोज ठाकुर, भूदेव शर्मा, गणेश शर्मा रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *