सम्पादक :- दीपक मदान
थाना कनखल क्षेत्रांतर्गत हुई मोबाइल लूट की घटनाओं पर कड़ा रुख करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा तत्काल घटना के अनावरण हेतु निर्देशित किया गया था।जिसके अनावरण में लगी पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरों का चेक करते हुए ठोस सुरागरसी पतारसी कर, मुखबिर की सूचना पर दिनांक 20/11/22 को मोबाइल लूट में लिप्त ग्राम टाण्डा भागमल, लक्सर निवासी 02 अभियुक्तों मोन्टी पुत्र रघुवीर सिंह व राहुल पुत्र प्रीतम सिंह को लूटे गए 03 मोबाइल व घटना ने प्रयुक्त बाइक के साथ दबोचा गया। अन्य अभियुक्त की तलाश जारी है।
बरामदगी का विवरण:
1- 02 मोबाइल Vivo, 01 रियल मी मोबाइल
2- घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल स्प्लेन्डर प्लस बिना नम्बर इंजन न0 HAIHEDHNK92493 चैसिस न0 MBLHAW12XNHK09616 रंग काला
गिरफ्तार अभियुक्तगण
1- अभियुक्त मोन्टी पुत्र रघुवीर सिंह निवासी ग्राम टाण्डा भागमल थाना लक्सर जनपद हरिद्वार
2- अभियुक्त राहुल पुत्र प्रीतम सिंह निवासी ग्राम टांडा भागमल थाना लक्सर जनपद हरिद्वार
पुलिस टीम
1- SHO मुकेश चौहान
उ0नि0 भजराम चौहान, उ0नि0 मन्दीप सिंह, उ0नि0 उपेन्द्र सिंह
का0 बलवंत, का0 सुल्तान
CIU टीम
उ0नि0 रणजीत तोमर
हे0का0 सुन्दर
का0 वसीम