December 25, 2024 7:17 am

December 25, 2024 7:17 am

पुलिस अधीक्षक चमोली के कड़े निर्देश पर एसओजी की पैनी नजर में चढ़ा वन्य जीव तस्कर।

सम्पादक :- दीपक मदान

प्रमेन्द्र डोबाल पुलिस अधीक्षक जनपद चमोली द्वारा सभी थाना प्रभारियों एवं एसओजी प्रभारी को मादक पदार्थो के तस्करों पर नकेल कसने के अतिरिक्त वन्य जीवों के अंगों की तस्करी करने वालों पर सर्तक दृष्टि रखते हुए अपराध को अंजाम देने वालों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही के निर्देश पर सभी प्रभारियों द्वारा लगातार चैकिंग एवं आवश्यक कार्यवाही करते हुए संदिग्धों पर सर्तक नजर रखी जा रही है। पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन नताशा सिंह के निर्देशन में वन्य जीव जन्तुओं की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये गये अभियान के क्रम में आज दिनांक 25/11/2022 को एसओजी चमोली द्वारा पोखरी रोड वन विभाग नर्सरी के पास थाना गोपेश्वर पर चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त भरत सिंह पुत्र कुंवर सिंह नि 0 ग्राम किलोंडी नारायण पो 0 बछेर थाना चमोली उम्र 36 वर्ष को खाल के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस टीम द्वारा खाल की पहचान करने हेतु तत्काल मौके पर वन विभाग की टीम को बुलाया गया। जिस पर वन दरोगा डबल सिंह द्वारा जंगली जानवर की खाल का जांच कर गुलदार की खाल होना बताया। उक्त सम्बन्ध में अभियुक्त से पूछताछ पर बताया गया कि उसने गुलदार को 6 माह पूर्व जंगल में फांस लगाकर मारा गया जिसकी हड्डियों को जंगल में अपनी छान के पास दफनाया गया जिसकी बरामदगी के प्रयास वन विभाग टीम द्वारा किए जा रहे हैं। अभियुक्त का आपराधिक इतिहास अभियुक्त ठेकेदारी का काम करता है व वर्ष 2019 में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके अलावा अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

बरामद माल- प्रतिबंधित वन्य जीव गुलदार (लैपर्ड) की खाल मय दांत सहित

अंतराष्ट्रीय बाजार में कुल कीमत 02 लाख रूपये

गिरफ्तारी टीम

पुलिस टीम
उप0नि0 नवनीत भंडारी( प्रभारी एसओजी)
कां0 मनमोहन (एसओजी)
कां0 चंदन नगरकोटी (एसओजी)
कां0 संजय बलूनी (एसओजी)

वन विभाग
वन दरोगा गोपेश्वर प्रभारी डबल सिंह
आरक्षी चंद्र मोहन

पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा टीम के उत्साहवर्धन हेतु ₹ 5000/- नगद कैश रिवॉर्ड देने की घोषणा की गई। इसके अतिरिक्त केदारनाथ वन प्रभाग के डीएफओ इंद्र सिंह नेगी द्वारा भी पुलिस टीम का उत्साह वर्धन करते हुए अलग से प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने दिए निर्देश