December 24, 2024 7:07 am

December 24, 2024 7:07 am

ड्रग्स फ़्री देवभूमि 2025 का SSP महोदय ने किया ग्राम सराय से आगाज।

सम्पादक :- दीपक मदान

माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड महोदय के द्वारा 2025 तक उत्तराखंड को ड्रग्स फ़्री करने के अभियान का आज SSP हरिद्वार महोदय में ज्वालापुर थाने के 15000 आबादी के गाँव सराय से किया सराय में पिछले कुछ सालो से युवकों में ड्रग्स का प्रचलन बढ़ा है ड्रग्स तस्करी के मामले भी सामने आए है ।SSP महोदय ने जनता से इस पुनीत कार्य में खुल के पुलिस का साथ देने का आवाहन किया ।SSP महोदय ने 15 दिन तक उक्त अभियान के तहत ड्रग्स पीड़ितों को चिन्हित कर उनकी काउन्सलिंग करने व ड्रग्स डीलरों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर को दिए ।उन्होंने जनता से उम्मीद की कि जनसहयोग से जल्दी ही सराय गाँव में ड्रग्स फ़्री सराय का बोर्ड लगेगा ।इस अवसर पर ग्राम प्रधान क्षेत्र व ज़िला पंचायत सदस्य द्वारा SSP महोदय का इस मुहिम के लिए सराय का चुनाव करने के लिए धन्यवाद दिया ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *