सम्पादक :- दीपक मदान
दिनांक- 27.1.2022 को वादी आकिब पुत्र प्रवेज निवासी ग्राम खेलपुर थाना भगवानपुर द्वारा अपनी मेडिकल की दुकान में चोरी के संबंध में थाना भगवानपुर पर मु0 धारा 380 भादवि पंजीकृत कराया गया। परिणाम स्वरूप दिनांक- 28.11.2022 को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त शमशेर उर्फ पिंडू पुत्र हमीद उर्फ बुद्धू निवासी ग्राम खेलपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार को मय गल्ले से चोरी किये गये 10,000/- रुपये के साथ ग्राम खेलपुर से दौड़बसी की और जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। अभि0 को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम का विवरणः-
1- उ0नि0 कर्मवीर सिंह थाना भगवानपुर
2- का0 277 बृजकिशोर थाना भगवानपुर ।