सम्पादक :- दीपक मदान
माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में आज दिनांक- 29.11.2022 को थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा लाला ओमप्रकाश ज्ञानदीप कन्या इंटर कॉलेज लालढांग में छात्र छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावो के बारे में बताया गया गया। साथ ही साइबर अपराधों की जानकारी देते हुए उत्तराखण्ड पुलिस एप डाउनलोड करने व उसमें निहित अन्य एप जैसे गौरा शक्ति, साइबर शिकायत, E FIR एप का इस्तेमाल करने तथा यातायात/कानून व्यवस्था के सम्बन्ध विस्तृत जानकारी दी गयी।