सम्पादक :- दीपक मदान
रुड़की।निकटवर्ती शांतरशाह में छोटू महाराज सिनेमा,कैफे व रेस्टोरेंट का जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया।सामाजिक कार्यकर्ता एवं आस्था फाउंडेशन के संस्थापक अमित सैनी के सौजन्य से यह उद्घाटन समारोह किया गया,जिसमें जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि महाराज,भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं हरिद्वार विधायक मदन कौशिक,पिरान कलियर से पूर्व भाजपा प्रत्याशी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मुनीष सैनी सहित बड़ी संख्या में सामाजिक एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने कहा कि आज छोटू महाराज की एक फ्रेंचाइजी का यहां पर शुभारंभ किया गया है और बड़े हर्ष की बात है कि पूरे उत्तराखंड में जनपद हरिद्वार को यह सौभाग्य मिला कि यह फ्रेंचाइजी यहां पर खोली गई है।पर्यटन के लिहाज से भी जनपद हरिद्वार के लिए यह सौभाग्य की बात है जो लोग बाहर से हरिद्वार आते हैं वह अपने परिवार के साथ यहां पर लुफ्त उठा सकेंगें।आस्था फाउंडेशन के संस्थापक अमित सैनी के द्वारा किया गया उनका ये प्रयास जनपद हरिद्वार के आर्थिक विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान देगा।विधानसभा पिरान कलियर से भाजपा के पूर्व प्रत्याशी रहे मुनीष सैनी ने कहा कि पिरान कलियर विधानसभा के लिए यह बड़े हर्ष का विषय है,जोकि इस प्रकार के उद्योग हमारे युवाओं को प्रोत्साहित करेंगें,जिनके माध्यम से रोजगार के अवसर पैदा होंगे।समाजसेवी एवं आस्था फाउंडेशन के संस्थापक अमित सैनी ने कहा कि हम उत्तराखंड के लिए एक नया कांसेप्ट लेकर आए हैं।छोटू महाराज सिने रेस्टोरेंट एंड कैफे जिसमें एक ही जगह सभी प्रकार की सुविधाएं बाहर से आने वाले यात्रियों को मिलेगी।