December 24, 2024 8:16 am

December 24, 2024 8:16 am

दिल्ली में जीत पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न।

सम्पादक :- दीपक मदान

हरिद्वार! दिल्ली के निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली शानदार जीत से खुश आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार में जमकर जश्न मनाया! इस दौरान एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर तथा पटाखे चलाकर खुशियां मनाई गई! कार्यकर्ताओं ने मध्य हरिद्वार क्षेत्र में विजय जुलूस भी निकाला! आने वाले समय में उत्तराखंड में भी आम आदमी पार्टी के लिए स्वर्णिम अवसर होने का दावा किया!
विवेक विहार कॉलोनी स्थित जिला कार्यालय पर एकत्र हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को दिल्ली की जीत पर बधाई दी! कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि दिल्ली की जनता ने निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी को भारी सफलता दिला कर यह साबित कर दिया है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने जनता का दिल जीता है और वहां भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए कोई जगह नहीं है !उन्होंने दावा किया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नीतियों से उत्साहित जनता ने बड़ी जीत दिलाकर उनकी सरकार की सफलता पर मुहर लगा दी है! उन्होंने दावा किया कि हिमाचल प्रदेश और गुजरात में भी आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी होने के साथ ही प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आने वाली है! उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का डबल इंजन भाजपा के हवाई इंजन पर भारी पड़ेगा! नरेश शर्मा ने कहा कि उन सहित हरिद्वार से अनेक कार्यकर्ता दिल्ली के निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार करने गए थे ! इस दौरान ही जनता में जिस तरह का माहौल दिख रहा था उससे स्पष्ट हो गया था कि दिल्ली में बड़ी जीत आम आदमी पार्टी के हिस्से में आने वाली है! पार्टी की प्रांतीय नेता हेमा भंडारी ने इससे कार्यकर्ताओं की मेहनत की जीत बताया और दावा किया कि दिल्ली तथा पंजाब के बाद अब गुजरात और हिमाचल में भी आम आदमी पार्टी सत्ता में आने वाली है उन्होंने कहा कि दिल्ली की जीत देश के अन्य राज्यों में भी आम आदमी पार्टी के लिए सफलता के दरवाजे खोलेगी! आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय सैनी ने दिल्ली की जीत को बड़ी सफलता बताया उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भी आने वाले समय में आम आदमी पार्टी सत्ता में आने वाली है! उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत साकार हुई और 15 साल से निकाय चुनाव की सत्ता में बैठी भाजपा को दिल्ली की जनता ने नकार दिया! उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी आने वाले समय में पूरे देश में अपना परचम लहराएगी! इस दौरान अनिल सती मयंक गुप्ता पवन कुमार दीप्ति चौहान ममता सिंह जुल्फीकार कार जुलकार खलील अहमद आदि मौजूद रहे!

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *