सम्पादक :- दीपक मदान
पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल के आदेशानुसार चलाये जा रहे जनजागरुकता अभियान के तहत जनपद चमोली साईबर सैल द्वारा आज दिनांक 09/12/2022 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व टीएचडीसी पीपलकोटी द्वारा आयोजित जागरुकता कार्यक्रम मे जनपद चमोली पुलिस की साईबर सेल को विशेष रुप से आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को उत्तराखंड पुलिस एप की प्रक्रिया, यातायात नियमों, साइबर अपराधों एवं उनसे बचाव के तरीकों, महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों, मानव तस्करी, आपातकालीन नम्बर डायल-112, एवं साइबर हेल्पलाइन नम्बर-1930, सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों, नशे की बढ़ती प्रवृत्ति एवं दुष्प्रभाव, सोशल नेटवर्किंग साइट की जानकारी एवं सोशल मीडिया पर बरती जाने वाली सावधानियों, एटीएम/ बैंक फ्रॉड, आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी, एवं अपने साथ होने वाले किसी भी प्रकार के अपराध के प्रति जागरुक रहने व अपराध की सूचना तत्काल डायल 112/1930 व उत्तराखण्ड पुलिस एप के माध्यम से पुलिस को देने हेतु प्रेरित किया गया साथ ही पुलिस द्वारा जागरूकता सम्बन्धी पैप्लेट वितरित किये गए।
उक्त जागरुकता कार्यक्रम में सिमरनजीत कौर सचिव जिला सेवा प्राधिकरण चमोली,एजीएम केपी सिंह, एजीएम जे एस विष्ट ,ओएसडी आर्यन सिंह, सामाजिक अधिकारी शैफाली राय ,विधिक अधिकारी शिखर श्रीवास्तव व टीएचडीसी के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहें।