December 24, 2024 5:26 am

December 24, 2024 5:26 am

चमोली पुलिस ने अन्तर्राजीय गैंग के 02 शातिर साइबर ठगों को शेखपुरा बिहार से किया गिरफ्तार।

सम्पादक :- दीपक मदान

वर्तमान समय में साइबर ठग नये-नये तरीके अपनाकर आम-जनमानस को साइबर ठगी का शिकार बना रहे हैं, जिसमें से एक तरीका एप्लीमैक्स एप डाउनलोड करवा कर ठगी की जा रही है। गूगल पर किसी कस्टमर केयर का नम्बर सर्च कर जब आपको कॉल करके अपनी कोई परेशानी बताते हैं तो फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी एप्लीमैक्स एप डाउनलोड करने को कहते हैं उसके बाद एक पासवर्ड आता है जिसे जानने के बाद मोबाइल स्क्रीन शेयर हो जाती है। ठगी करने वाला सामने वाले व्यक्ति को होल्ड पर रहने के बात करता है और उसके बाद एसएमएस बॉक्स में जाता है और जो ओटीपी नंबर आता है उसे देख लेता है। जब तक व्यक्ति होल्ड पर रहता है इस दौरान उसके खाते से हजारों रुपए की राशि ट्रांसफर हो जाती है। इसी प्रकार वादी हरेंद्र सिंह रावत पुत्र गुमान सिंह रावत, निवासी-ग्राम कांडई, थाना-चमोली, हाल-निवासी बसंत बिहार थाना-गोपेश्वर द्वारा थाना गोपेश्वर पर आकर तहरीर दी कि दिनांक 08.10.22 को मैंने अपने बच्चे की फीस जमा करने के लिए एस0बी0आई0 एटीएम गोपेश्वर से 9000 रू0 निकलने के लिए अपना एटीएम प्रयोग किया तो मेरे फोन में पैसे निकलने का मैसेज आया लेकिन एटीएम से पैसे नहीं निकले तब मैंने कस्टमर केयर का नम्बर गूगल पर सर्च किया तो मो0न0 8670402024 पर मेरी फर्जी जोनल बैंक मैनेजर नोएडा से मेरी बात हुई उसके द्वारा मुझे एप्लीमैक्स एप डाउनलोड करने हेतु बताया गया। मेरे द्वारा एप्लीमैक्स एप डाउनलोड करने के कुछ समय बाद ही मेरे खाते से ₹ 8,50,000 (आठ लाख पचास हजार रुपये) की धोखाधड़ी हो गयी। उपरोक्त शिकायत पर थाना गोपेश्वर में मु0अ0सं0 25/2022 धारा 420/120B भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया। प्रकरण में अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रमेन्द्र डोबाल पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा गठित पुलिस टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये। टैक्निकल टीम द्वारा दी गई सूचना/लीड के आधार एवं पुलिस टीम के अथक प्रयासों के उपरान्त धोखाधड़ी में प्रयुक्त एक खाता संख्या पश्चिम बंगाल हुगली, दूसरा खाता ACC बैंक केरल कोच्चि और दो अन्य खाते शेखपुरा बिहार के पाए गए। जबकि उक्त मो0न0 का लोकेशन देवघर झारखण्ड़ में पाया गया। Sog/cyber cell चमोली द्वारा उक्त गिरोह का मालदाह शेखपुरा बिहार में होने की सटीक जानकारी मिलने पर गठित पुलिस टीम को अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु बिहार रवाना किया गया। पुलिस टीम की सुरागरसी-पतारसी कर दिनांक 05-12-22 को अभियुक्त अमित पुत्र स्व. कौशल किशोर निवासी मालदाह थाना बरबीघा जिला शेखपुरा उम्र 19 वर्ष। अभियुक्त शुभम पुत्र राम शर्मा निवासी नागडीह थाना बरबीघा जिला शेखपुरा को गिरफ्तार किया गया। जबकि अभियुक्ता बेबी देवी पत्नी राम शर्मा निवासी नागडीह थाना बरबीघा जिला शेखपुरा से धारा 41A CRPC का नोटिस तामिल करवाया गया है। अभियुक्त अमित से 02 एंड्राइड मोबाइल फ़ोन, 01 डोंगल नेट वाईफाई यूज करने के लिए करने के लिए, 05 अलग-अलग बैंकों के एटीएम, 03 सिम कार्ड व अभियुक्त शुभम से बरामद 01 मोबाइल फ़ोन एन्ड्रोराइड, 02 सिम एक एटीएम कार्ड बरामद किये गये है। साइबर सेल चमोली की त्वरित कार्यवाही से उक्त ₹ 8,50,000 (आठ लाख पचास हजार रुपये) में से एचडीएफसी के 1 व फेडरल बैंक के 2 एकाउंट की लगभग ₹ 1,69,363 (एक लाख उनहत्तर हजार तीन सौ तिरेसठ रुपये) की राशि को फ्रीज करवा दिया गया है। पूछताछ के दौरान धोखाधड़ी के सम्बन्ध में स्पष्ट जानकारी न देने पर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर स्थानीय न्यायालय से ट्रांजिट रिमाण्ड प्राप्त कर जनपद चमोली लाया गया।

पुलिस अधीक्षक द्धारा जनता से अपील की है-

◆ कृपया गूगल या अन्य किसी सर्च इंजन पर कस्टमर केयर नम्बर न ढूंढें।
◆ कस्टमर केयर का नम्बर सम्बन्धित कम्पनी / बैंक की अधिकारिक वेबसाईट से ही देखें ।
◆ किसी अंजान व्यक्ति के बहकावे मे आकर Any Desk, Apllimax, Quick Support आदि Remote Access app डाउनलोड न करें
◆ अन्य किसी एप्प को डाउनलोड करने से पहले उसकी उपयोगिता की जानकारी प्राप्त करने के पश्चात ही डाउनलोड करें।
◆ कोई भी शक होने पर तत्काल नजदीकी थाने या वर्चुअल पुलिस स्टेशन को सम्पर्क करें व आर्थिक साइबर अपराध होने पर तत्काल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सम्पर्क करें।

पुलिस टीम

1- वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजय नेगी कोतवाली जोशीमठ।
2- कां0 चन्दन नागरकोटी (एस0ओ0जी0)।
3- कां0 आशुतोष तिवारी (एस0ओ0जी0)।
4- कां राजेन्द्र रावत (एस0ओ0जी0)

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *