December 24, 2024 8:07 am

December 24, 2024 8:07 am

सट्टा सामग्री सहित चार दबोचे।

सम्पादक :- दीपक मदान

पुलिस टीम ने सिड़कुल क्षेत्र में गोपनीय सूचना के आधार पर दिनांक 11.12.2022 को छापेमारी कर अभियुक्त सौरभ रस्तोगी पुत्र स्व0 मुकेश निवासी मौहल्ला गडईया थाना किला बरेली उ0प्र0 हाल पता रोशनपुरी रावली महदूद थाना सिडकुल व मयंक पुत्र दौलतराम निवासी लालवाला धनौरा थाना नजीबाबाद जिला बिजनौर उ0प्र0 हाल पता रावली महदूद थाना सिडकुल को सट्टा उपकरण व नगदी 3060/रुपये के साथ तथा अभियुक्त विजय पुत्र रामजी निवासी विलसण्डा थाना विलसण्डा जिला पीलीभीत उ0प्र0 हाल पता – पाल मार्केट रावली महदूद थाना सिडकुल को सट्टा उपकरण व नगदी 2010/रुपये के साथ दबोचने में सफलता हासिल की। थाना सिड़कुल में अभियुक्तों के खिलाफ क्रमशः मु0अ0स0- 641/2022 व 642/2022 अन्तर्गत धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *