December 23, 2024 10:29 pm

December 23, 2024 10:29 pm

लालढांग को जल्द बनाया जाए तहसील :- नरेश शर्मा।

सम्पादक :- दीपक मदान

हरिद्वार । कभी जनपद के सबसे पिछड़े इलाकों में शुमार रहे लालढांग क्षेत्र को उप तहसील का दर्जा दिए जाने का लंबित मामला एक बार फिर से जोर पकड़ने लगा है! आम आदमी पार्टी ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए झूठी घोषणाएं करने और फिर अपनी घोषणाओं से मुकर जाने का आरोप लगाया है ! जल्दी क्षेत्रवासियों की इस मांग को पूरा करते हुए तहसील का दर्जा नहीं दिए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने इस मुद्दे को नए सिरे से उठाने की घोषणा कर दी है करीब दो दशक पहले तत्कालीन भाजपा सरकार ने को लालढंग को उप तहसील बनाने की घोषणा की थी। इस संबंध में सदन में भी घोषणा करते हुए जल्दी ही इसे कार्य रूप देने की बात कही गई थी बाद में कांग्रेस की सरकार के समय भी इस घोषणा पर जल्दी ही अमल किए जाने की बात कही गई लेकिन समय बीतता गया और यह मुद्दा फाइलों में दबकर रह गया । अभी भी उप तहसील बनाने का मुद्दा फाइलों से बाहर नहीं आ पाया है । आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने भाजपा और कांग्रेस दोनों पर क्षेत्र के विकास की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह दोनों पार्टियां जनता को केवल वोटों के रूप में आजमाने का ही काम करती हैं झूठी रचनाएं करके मुकर जाती हैं और अपने दावों को ही भूल जाती हैं। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र अभी भी विकास से काफी दूर है हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में आने वाले इस क्षेत्र के विकास के लिए सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है ।उन्होंने कहा कि मौजूदा विधायक भी अनुपमा रावत क्षेत्र के विकास को लेकर गंभीर नहीं दिख रही हैं कांग्रेस वोट देना लोगों की सबसे बड़ी भूल थी अन्यथा क्षेत्र को उप तहसील के बजाय पूर्ण तहसील का दर्जा कभी का दिलाया जा सकता था। उन्होंने सरकार से मांग की कि क्षेत्र को जल्दी ही तहसील का दर्जा प्रदान किया जाए भाजपा सरकार ने लालढंग में सिड़कुल के लिए नोटिफ़िकेशन भी जारी कर दिया था लेकिन आज तक लालढाग़ सिड़्कुल तो दूर की बात एक फेक्टरी तक नही लगी युवा बेरोज़गार हैं ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *