December 24, 2024 6:43 pm

December 24, 2024 6:43 pm

सलेमपुर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में मेयर गौरव गोयल ने स्कूली बच्चों को वितरित किये गर्म स्वेटर।

सम्पादक :- दीपक मदान

रुड़की।सलेमपुर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में मेयर गौरव गोयल द्वारा सभी स्कूली बच्चों को गर्म स्वेटर वितरित किए गए।मेयर गौरव गोयल ने गर्म वस्त्र वितरित करते हुए सभी बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया।विद्यालय के प्रधानाध्यापक सत्येंद्र कुमार सैनी ने कहा कि मेयर गौरव गोयल द्वारा लगातार सलेमपुर के राजकीय विद्यालय में जरूरतमंद एवं निर्धन बच्चों के लिए ही नहीं बल्कि स्कूल में पढ़ने वाले सभी बच्चों की सेवार्थ हेतु समय-समय पर वस्त्र,पाठन सामग्री आदि का वितरण किया जाता रहा है,जिससे बच्चों की आवश्यकता की पूर्ति तो होती है,वहीं बच्चों में पढ़ाई के प्रति भी रुचि बढ़ती है।इस पुनीत कार्य के लिए उन्होंने मेयर गौरव गोयल प्रशंसा की तथा आशा व्यक्त की थी भविष्य में भी उनके द्वारा स्कूली बच्चों की सेवार्थ हेतु ऐसे सामाजिक कार्य किए जाते रहेंगे।इस अवसर पर सहायक अध्यापक रोहिताश कुमार,पूनम सिंह,रीता सैनी,रंजना त्यागी,भाजपा नेता घनश्याम सैनी,विवेक काम्बोज,अजब सिंह सैनी, सुखराम सैनी,अमित सैनी, विजेंद्र कुमार बिट्टू,राम कुमार राम,विपिन सैनी,पूर्ण चंद,सुशीला,पारुल,सुनीता शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने दिए निर्देश