December 24, 2024 7:53 am

December 24, 2024 7:53 am

गंगाजल लेकर पहुंचेगा तीर्थ पुरोहितों का दल बाबा बैद्यनाथ धाम।

सम्पादक :- दीपक मदान

अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा का राष्ट्रीय अधिवेशन दिनांक 17 एवं 18 दिसंबर 2023 को बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर झारखंड में आयोजित होने वाला है जिसमें देशभर के सभी तीर्थ पुरोहितों का आगमन होगा। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित महेश पाठक की अध्यक्षता में एवं झारखंड के मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री के मुख्य आतिथ्य में अधिवेशन का शुभारंभ होगा। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए युवा संगठन के अध्यक्ष पंडित अमर डिब्बे वाला ने बताया भारत के समस्त तीर्थ नदियों के प्रदूषण के नियंत्रण एवं मंदिरों के अधिग्रहण तथा शासन की अधिग्रहण की नीति के विरोध में तथा सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर में दो दिवसीय आयोजन होने जा रहा है 17 व 18 दिसंबर2023 को 2 दिन समस्त भारत के तीर्थों के पुरोहित पण्डों का आगमन होगा एवं 2 दिन में चार सत्रों के अंदर अलग-अलग प्रकार से अधिवेशन की शुरुआत होगी। जिसमें 17 दिसंबर को प्रातः तीर्थ पूजन एवं बाबा बैद्यनाथ धाम का हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड के जल से अभिषेक पूजन की प्रक्रिया संपादित होगी तत्पश्चात अधिवेशन का शुभारंभ मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री के आतिथ्य में आरंभ होगा। द्वितीय सत्र में प्रमुख तीर्थों के पुरोहितों का अपने-अपने तीर्थों से संबंधित समस्याओं के संबंध में विचार विमर्श होगा। 18 दिसंबर को तृतीय सत्र में तीर्थ नदियां, मंदिर, अधिकार एवं शासन की नीति से संबंधित विवेचना होगी। और अंतिम सत्र में समीक्षा तथा आगे की कार्यवाही के लिए प्रमुख बिंदुओं पर चिंतन होगा।
हरिद्वार से पुरोहित मंडल में अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा युवा संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित ईशान झा, पंडित निशांत कीर्तिपाल, पंडित प्रफुल्ल शर्मा, पंडित ईशान सराय वाले, पंडित मानस शर्मा,“ आदि हरिद्वार से बैद्यनाथधाम रवाना होंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *