सम्पादक :- दीपक मदान
रुड़की।राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर-3 आईआईटी,रुड़की के सभी बच्चों को मेयर गौरव गोयल द्वारा जर्सियां वितरित की गई है।नगर निगम रुड़की के ब्रांड एंबेसडर वाईके चौधरी तथा भाजपा नेता राजकुमार पंडीर ने मेयर गौरव गोयल द्वारा सर्दी के मौसम में लगातार स्कूलों के बच्चों को जर्सियां बांटने के लिए उनकी सेवा कार्यों को सराहनीय बताते हुए कहा कि उनके द्वारा अनेकों वर्षों से जरूरतमंद,असहाय एवं गरीबों की सेवा की लिए जो निरंतर कार्य किए जा रहे हैं,वही सच्ची सेवा है।इस अवसर पर प्रधानाचार्य अवधेश कुमार,शिवानी गुप्ता,संजय सामंत,पार्षद प्रतिनिधि रमेश जोशी,अजय प्रधान तथा पूनम देवी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।