सम्पादक :- दीपक मदान
रुड़की।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में प्रत्येक वार्ड में पक्की सड़कें पूरी पारदर्शिता एवं गुणवत्ता के साथ बनाई जा रही है। डीएवी डिग्री कॉलेज के समीप बन रही लाखों रुपयों की लागत से सड़क के निर्माण कार्यों का मेयर गौरव गोयल ने मौके पर जाकर जायजा लिया तथा कार्यों की गुणवत्ता को जांचा।उन्होंने सड़क निर्माण कार्यों में लगे ठेकेदार को सड़क को बेहतर ढंग से बनाए जाने के आदेश दिए और कहा कि नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में पक्की सड़कों का निर्माण कराया जाना उनकी प्राथमिकता है,जिसे उनके द्वारा पूरी पारदर्शिता के साथ पूरा किया जाएगा।निर्माण कार्य में किसी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।मेयर गौरव गोयल ने हो रहे निर्माण कार्यों का फीता काटकर शुभारंभ किया।पार्षद शक्ति राणा ने कहा कि उनके वार्ड में निर्माण एवं विकास के कार्य लगातार जारी हैं और उन्होंने वार्ड वासियों से जो वादा चुनाव में किया था उसे पूरा करने के लिए वह कृत संकल्प हैं।इस अवसर पर निगम के अधिकारी भी मौजूद रहे।