सम्पादक :- दीपक मदान
हरिद्वार 29 दिसंबर
एस एम जे एन पी जी कालेज की छात्रा साक्षी राणा एवं अर्शिका के द्वारा कल भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित अटल भाषण प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर आज कालेज में प्राचार्य डाॅ सुनील कुमार बत्रा , डाॅ संजय माहेश्वरी, विनय थपलियाल, डाॅ संदीप रावत एवं कालेज परिवार द्वारा स्मृति चिन्ह् एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। डाॅ सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के छह छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया था। जिसमें उन्होंने डिजिटल इंडिया भारत पंच ट्रिलियन अर्थव्यवस्था की ओर, मुफ्तखोरी की राजनीति से विकास की राजनीति की ओर युवाओं का सशक्तिकरण आदि विषयों पर अपने सार्थक विचार रखें।
साक्षी राणा कहा कि मुफ्त की चीजें युवाओं व जनता के हाथ पैरों को बांधने एवं उन्हें आलसी बनाने का कार्य कर रही हैं जो भारत जैसी विकास शील अर्थव्यवस्था के लिए अच्छें संकेत नहीं है।
वहीं अर्शिका ने कहा कि भारत के युवा डिजिटली सशक्त हो रहें हैं यह एक प्रगतिशील वयवस्था का परिचायक है। इसमें प्रतिभागी साक्षी राणा, अर्शिका, आयुष, तनीषा, अपराजिता, एवं विशाल आदि को सम्मानित करके डा बत्रा ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।