सम्पादक :- दीपक मदान
आज दिनांक 3012 2022 को एक पर्स हर की पैड़ी क्षेत्र में किसी यात्री का गिर गया था जिसमें ₹11000 दो आधार कार्ड वह एक डायरी थी डायरी में कुछ नंबर गुजराती भाषा में लिखे हुए थे जिसे पढ़ पाना मुश्किल था गुजराती भाषा जानने वाले व्यक्ति को बुलाकर उक्त गुजराती नंबरों को हिंदी भाषा में ट्रांसलेट कर पर्स के स्वामी मगन भाई s/o मोती भाई निवासी बनासकांठा गुजरात को सुपुर्द किया गया।