सम्पादक :- दीपक मदान
सहायक पुलिस अधीक्षक से पुलिस अधीक्षक पद पर पदोन्नत हुए सुश्री रेखा यादव, सर्वेश पंवार एवं चन्द्रशेखर आर. घोडके (समस्त आईपीएस 2019 बैच) आज दिनांक 02, जनवरी, 2023 को पुलिस मख्यालय में अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड से भेंट करने पहुंचे। पुलिस महानिदेशक महोदय ने उन्हें पुलिस अधीक्षक पद के बैच पहनाए और बधाई दी।