सम्पादक :- दीपक मदान
रुड़की।ऋषि नगर स्थित सिद्ध पीठ काली माता मंदिर में समाजसेवी व प्रधान अंकित बिरला द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया,जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।सभी को नए साल की शुभकामना देते हुए प्रधान अंकित बिरला ने कहा कि यह वर्ष सभी नगर वासियों के लिए सुख समृद्धि लेकर आए तथा अपने देश एवं प्रदेश के लिए भी यह वर्ष हितकारी सिद्ध हो।इससे पूर्व उन्होंने माता काली मंदिर में माथा टेका तथा राष्ट्र कल्याण व जन कल्याण की कामना की।इस अवसर पर विनीत बिंदास,विक्की लहरा, राजकुमार,अजय चौटाला, मनीष,दीपक,नवीन,सूरज, बिरला,नितिन चंचल,राजन चंचल,रवि,शांति,नितेश, सुधीर,सचिन पहलवान, मुकेश लहरा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।