सम्पादक :- दीपक मदान
रुड़की।मेयर गौरव गोयल ने गणेशपुर स्थित बन रही सड़क निर्माण कार्यों का फीता काट कार्य शुभारंभ किया।सड़क निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में तेजी लाने के साथ ही निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाएगा।उन्होंने ठेकेदार द्वारा बनाई जा रही लाखों रुपए की सड़क निर्माण कार्यों में पूरी पारदर्शिता बरतने का आदेश देते हुए कहा कि सड़क निर्माण कार्यों को गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए ताकि सड़क लंबे समय तक टिकाऊ और मजबूत बनी रहे।स्थानीय पार्षद हेमा बिष्ट ने कहा कि वह अपने वार्ड के विकास कार्यों के लिए पूरी तरह कृत संकल्प है।वार्ड की सभी गलियां पक्की,बेहतर लाइट व्यवस्था एवं स्वच्छता आदि कार्य संपूर्ण कराना उनकी प्राथमिकता है।इस अवसर पर राहुल कुमार,जितेंद्र कुमार,ज्ञानेश्वर प्रसाद,सरोज कुमार,उपेंद्र सिंह,अमित कुमार,मोनू,आदित्य,राहुल कुमार,दिनेश शर्मा,योगेश कुमार,मनोज झा,संजय, भगत सिंह,भरत सिंह, कृष्णा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।