सम्पादक :- दीपक मदान
रुड़की।मेयर गौरव गोयल ने नगर निगम स्थित कार्यालय में योग से जुड़े नगर के विभिन्न संभ्रांत लोगों को आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत शाल,स्मृति चिन्ह एवं पटका आदि देकर उनका सम्मान किया।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि योग से जुड़े इन सेवानिवृत्त अध्यापकों का योगदान समाज हित एवं योग को जन-जन तक पहुंचाने के लिए रहा है।उनका प्रयास है कि नगर हित एवं समाज हित के लिए कार्य करने वाले ऐसे संभ्रांत लोगों का उत्साह वर्धन के लिए उनका सम्मान किया जाना चाहिए। सम्मानित किए गए प्रबुद्ध नागरिकों में तेजपाल सिंह मलिक,वेद प्रकाश,बशेश्वर दत्त शर्मा,सुरेंद्र वर्मा,राजेंद्र कौशिक,पवन कुमार शर्मा तथा चौधरी ब्रजपाल सिंह पंवार आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।