अमित वर्मा की खास रिपोर्ट
एसएससी हरिद्वार अजय सिंह के निर्देशन में जनपद स्तर पर चलाए जा रहे इनामी/वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया गया, अभियान के तहत पुलिस टीम द्वारा ₹5000/रूपये के इनामी अभियुक्त चांद पुत्र अमीर अहमद नि0 जमशेद गद्दे वाली गली इमली रोड़ कोतवारी रुड़की जनपद हरिद्वार को पुलिस टीम द्वारा जोधपुरा राजस्थान के सरदारपुरा से पकड़ा गया।
पुलिस टीम
1. देवेंद्र सिंह चौहान -प्रभारी निरीक्षक रूडकी
02.उ0नि0 मनोज मंमगाई- कोतवाली रुड़की
03.कानि0 विपिन बर्त्वाल- कोतवाली रुड़की