सम्पादक :- दीपक मदान
महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने बैठक कर जिलाधिकारी से मांग करते हुए कहा कि भीषण ठंड में 15 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टियां सरकारी आदेशों द्वारा तय है उसके बावजूद भीषण ठंड कोहरे के बावजूद कुछ निजी स्कूलों द्वारा अभिवावकों को 9 जनवरी सोमवार से स्कूल खोलने के मैसेज किये जा रहे है जो छोटे छोटे बच्चो की जिंदगी से खिलवाड़ है निजी स्कूल प्रबंधक अपनी मनमानी चलाते हुए सरकारी आदेशो की धज्जियां उड़ा रहे है जो कि न्याय संगत नही जब पूरे उतराखण्ड में भीषण सर्दी का अलर्ट जारी है कोहरा छाया हुआ है ऐसे में निजी स्कूलों के मैसेज सीधा सीधा सरकारी आदेशो को न मानने वाले है ऐसे सभी स्कूलों पर जिलाधिकारी महोदय को कार्यवाही करनी चाहिए । महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया ने कहा कि अभी ठंड का प्रकोप कम नही बल्कि बढ़ रहा है ऐसे में स्कूल अभी कुछ दिन बंद रहने अति आवाश्यक है जिसका जिलाधिकारी महोदय तत्काल संघयाँन ले और स्कूलों अभी 15 तारीख तक बंद रखने के आदेश सभी निजी स्कूलों को उपलब्ध करवाए एवं आदेश न मानने वाले स्कूलों पर कार्यवाही करें शिक्षा विभाग। मांग करने वालो में मुख्य रूप से महामंत्री नाथीराम सैनी,कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुनील मनोचा,इंद्रपाल सिंह, महेश वैश्य, संजय तनेजा,नीरज जैन,उपाध्यक्ष पंकज माटा, सचिव एस एन तिवारी,विनोद गिरी, भूदेव शर्मा, दीपक मेहता, धर्मपाल प्रजापति, मनीष धीमान, सुभाष ठक्कर, गणेश शर्मा, मनोज ठाकुर, राजू कुमार रहें।