सम्पादक :- दीपक मदान
हरिद्वार। आम पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने आरोप लगाया कि सरकार की ढुलमुल नीति के चलते उत्तराखंड परीक्षा घोटालों का बनकर रह गया है। हर रोज सामने आ रहे परीक्षा घोटाला होने उत्तराखंड की छवि को तार-तार कर दिया है । आम आदमी पार्टी इन घोटालों के खिलाफ प्रदेश व्यापी आंदोलन छेड़ेगी। सड़कों पर उतर कर धरने प्रदर्शन किए जाएंगे ताकि युवाओं को उनका अधिकार और न्याय मिल सके।
शुक्रवार को हरिद्वार में संपन्न हुई बैठक को संबोधित करते हुए नरेश शर्मा ने कहा कि कभी विधानसभा सचिवालय तो कभी यूकेएसएससी और अब लोक सेवा आयोग में सामने आए परीक्षा भर्ती होटलों उत्तराखंड की छवि को तार-तार कर रख दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। युवा प्रदेश और युवा मुख्यमंत्री का नारा बेमानी साबित हो रहा है युवा प्रतिभाएं बड़ी मेहनत से पढ़ाई कर रही हैं और भविष्य संवारने के लिए परीक्षाओं की तैयारी करते हैं लेकिन नकल माफिया उनके साथ खिलवाड़ कर रहे हैं उन्होंने इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति बताया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी युवाओं को इंसाफ दिलाने के लिए संघर्ष करेगी आंदोलन का रास्ता बनाया जाएगा । प्रदेश सरकार को नकल माफिया पर नियंत्रण करने में विफल बताते हुए उन्होंने सरकार से भी कड़े कदम उठाए जाने की मांग की । नरेश शर्मा ने कहा कि इसके लिए प्रदेश काफी आंदोलन छेड़ा जाएगा । बैठक में मीटिंग में ख़ालिद हसन मास्टर चंदमल नरेश कुमार ख़लील राणा दिलशाद दिलशाद अंसारी कुंज शर्मा,रहमान दिलशेर सुल्तान राव अंजु सिघानिया आदि मौजूद रहे।