सम्पादक :- दीपक मदान
दिनांक 15/01/ 2023 को वादी द्वारा अपने पुत्र उम्र 14 वर्ष के मंदिर मार्ग गोपेश्वर से बिना बताए चले जाने व काफी ढूंढखोज करने पर भी न मिलने के संबंध में एक प्रार्थना पत्र थाना गोपेश्वर पर दिया गया उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना गोपेश्वर पर तत्काल मु0अ0सं0- 04/23 धारा 363 भादवि पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल महोदय द्वारा उक्त मामले का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए नाबालिग की तलाश हेतु तत्काल पुलिस टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया। नाबालिग गुमशुदा की तलाश हेतु थाना गोपेश्वर पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरों फुटेज, टैक्सी व अन्य वाहन चालकों से गहन पूछताछ करते हुए सार्वजनिक व संभावित स्थानों पर गुमशुदा के पंपलेट चस्पा कर तलाश की गयी। पुलिस टीम के अथक प्रयासों से आज दिनांक 26/01/2023 को नाबालिक गुमशुदा को कस्बा गोपेश्वर से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया।